अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने जॉली एलएलबी के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इन दोनों की कॉमिक टाइमिंग के फैंस दीवाने हैं। जल्द ही दोनों कलाकार ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे देख फैंस काफी खुश हैं। कुछ मिनटों के टीजर की झलक ही फिल्म के कॉमेडी कलेवर को दिखाने में कामयाब रही है। लेकिन बेहतरीन कॉमेडी के बीच फिल्म के ही कलाकार सौरभ शुक्ला परेशान हैं। सौरभ शुक्ला भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। फिर आखिर ऐसी क्या वजह है जो वे अक्षय कुमार और अरशद वारसी से परेशान हो गए हैं? सौरभ ने एक वीडियो में अपनी परेशानी भी जाहिर की। आइए जानते हैं आखिर उनकी परेशानी की वजह क्या है।
दो-दो जॉली एलएलबी ने उड़ाया सौरभ का चैन
दरअसल, सौरभ का ये वीडियो फिल्म से ही जुड़ा है। फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने ये अनूठा वीडियो बनाया है। सौरभ वीडियो में चिल्लाते नजर आ रहे हैं। अलग-अलग फिल्टर्स के साथ फोटो खींचकर खुश होते-होते अचानक से दुखी हो जाते हैं। वे जॉली एलएलबी 1 के अरशद के किरदार की बातें करते हुए कहते हैं कि गुस्सैल जगदीश की वजह से उनका सुख-चैन लुट गया था। उसकी वजह से वे मरने की कगार पर पहुंच गए थे। उसके बाद जॉली 2 ने उनके साथ उससे भी बुरा किया। उसकी वजह से उनकी बीवी को हार्ट अटैक आया। अब किस्मत उनके साथ सबसे बुरा खेल खेलने वाली है—दोनों एक साथ आने वाले हैं। इतना कहते ही सौरभ आपा खो देते हैं। भले ही दोनों जॉली दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाले हैं, लेकिन इस बार जज साहब बने सौरभ शुक्ला का संतुलन बिगड़ने वाला है।
एक ही केस पर जॉली एलएलबी दो, अब कौन बचाए जज साहब को
‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो चुका है। जॉली एलएलबी की दो फ्रैंचाइजी अब तक आ चुकी हैं और दोनों में अलग-अलग जॉली की कहानी दिखाई गई। लेकिन इस बार दोनों एक ही फिल्म में होने के साथ-साथ एक ही केस पर काम करते नजर आने वाले हैं। वो बात अलग है कि दोनों एक-दूसरे के विपक्षी के रूप में कोर्ट में नजर आएंगे।