कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने चुटीले अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में माहिर हैं। सालों से अपनी टीम के साथ वे कपिल शर्मा शो के जरिए लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं। यही नहीं कपिल सिंगिंग में भी माहिर हैं। अपने सुरों की झलक भी शो पर कई बार दिखा चुके हैं। जिसे लोगों ने खूब सराहा भी है। कपिल भले ही कॉमेडी और सिंगिंग में महारथी हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में उनका हाथ तंग है। अब तक कपिल चार फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जिनमें से तीन बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। एक बार फिर कपिल अपनी ही एक फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं। अब देखना है कि क्या इस बार वे एक्टिंग में पास होते हैं या नहीं।
किस किस को प्यार करूं 2 में फिर आएंगे नजर
कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर पिछले कुछ समय ये चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ समय पहले फिल्म के पोस्टर शेयर किए। पोस्टर में वे अलग-अलग धर्म की दुल्हन के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा फिल्म के पोस्टर्स को अलग अलग त्यौहारों के मौकों पर रिलीज कर एक अलग अंदाज में बज क्रिएट कर रहे हैं। हाल ही में ईस्टर के मौके पर उन्होंने क्रिश्चियन ब्राइड के साथ फोटो शेयर की है। पोस्टर में वे एक्ट्रेस का चेहरा रिवील नहीं कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने बैसाखी के मौके पर सिख दूल्हा बन दुल्हन के साथ पोस्टर साझा किया था। ईद पर मुस्लिम दूल्हे के लिबास में तो रामनवमी पर हिंदू दूल्हे के गेटअप में पोस्टर में नजर आए। फिल्म को अब्बास मस्तान बना रहे हैं। इस फिल्म के पहले भाग में भी कपिल कई एक्ट्रेस के साथ नजर आए थे। कॉमेडी के शो से लोगों का दिल जीतने वाले कपिल की ये कॉमेडी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। अब पार्ट 2 में देखते हैं कि उनकी कॉमेडी संग एक्टिंग क्या रंग लाएगी।
फिल्म में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा भी आएंगी नजर
इस फिल्म के पोस्टर्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपिल के साथ फिल्म में चार एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं। कपिल फिल्म में अलग अलग धर्म की लडकियों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक फिल्म में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली हैं। रिद्धिमा के अलावा फिल्म में अन्य तीन एक्ट्रेस भी होंगी। हालांकि अब तक फिल्म की कास्ट की डीटेल सामने नहीं आई है।
कपिल हार मानकर बैठने वालों में से नहीं
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कपिल कॉमेडी में नहीं सिंगिर के तौर पर नाम कमाना चाहते थे। लेकिन उनकी सिंगिंग को मौका नहीं मिला और हाजिर जवाबी और मस्ती भरे अंदाज ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया। उसके बाद कपिल ने एक्टिंग में किस्मत आजमाई। जहां उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि कोंकणा सेन ने बावजूद इसके उन्हें अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के लिए चुना। ये फिल्म भी कपिल के लिए कुछ कमाल नहीं कर पाई। कपिल उन लोगों में से हैं जो आसानी से हार नहीं मानते। उन्हें कॉमेडी में भले ही सफलता मिली। लेकिन उसके पीछे उन्हें सालों मेहनत भी करनी पडी है। ठीक उसी तरह कपिल एक्टिंग के लिए भी मेहनत कर अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।