इस वक्त आईफा की चर्चा चारों ओर है। यह पहला मौका है जब आईफा का आयोजन इंडिया में हो रहा है। लेकिन राजस्थान के लिए अच्छी बात है कि यह आयोजन मुंबई में ना होकर गुलाबी नगरी में आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय आईफा जयपुर के लिए भी एक यादगार उत्सव रहने वाला है। हां, जयपुर के लिए तो यह उत्सव यादगार ही रहेगा लेकिन करीना और शाहिद कपूर के फैंस के लिए भी यह उत्सव एक सरप्राइज़ एलिमेंट लेकर आया है। असल में जयपुर में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान ना केवल करीना और शाहिद एक-दूसरे के गले लगे, बल्कि हमारी सभी की चहेती चैटर बॉक्स बेबो लगातार शाहिद के साथ चिट-चैट करती नज़र आईं। इन दोनों की बातचीत जैसे ही शुरू हुई, इसके वीडियो बनने लगे और देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल हो गया।
ऐसा नहीं है कि बात नहीं करते
करीना और शाहिद दोनों ही बेहद अच्छे और मेहनती कलाकार हैं। दोनों की खासियत है कि दोनों कोई भी बात छिपाते नहीं हैं। दोनों के बीच में जब प्रेम था तब भी दोनों ने खुलकर इस चीज़ को मीडिया के सामने स्वीकार किया था, वहीं जब इनके रास्ते अलग हुए तो सभी को इनके ब्रेकअप की खबरें मिल चुकी थीं। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन दोनों ने ही कभी किसी भी सार्वजनिक मंच से एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी कुछ नेगेटिव नहीं बोला। यह दोनों आज अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में व्यस्त और खुश हैं। करीना जहां सैफ अली खान के साथ अपनी ज़िंदगी व्यतीत कर रही हैं, तो दूसरी ओर शाहिद भी मीरा के साथ एक खुशहाल ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं। ऐसा नहीं है कि दोनों एक-दूसरे के साथ बात नहीं करते, लेकिन हां, कहीं ना कहीं एक दूरी और एक ठंडापन तो नज़र आता था। लेकिन आईफा के जयपुर मंच पर दोनों ने इस बात को भी खत्म कर दिया।
वो जेंटलमैन हैं
वो कहते हैं ना कि आपकी बहुत छोटी-छोटी बातों से आपकी खूबियों का पता चलता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीना कपूर, शाहिद कपूर, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर बॉबी देओल और करण जौहर भी मौजूद थे। इस दौरान माधुरी ने बताया कि वो एक ऐसे गाने पर परफॉर्म करेंगी जिसमें राजस्थान के रंग शामिल होंगे। वहीं करीना ने कहा कि यह साल मेरे दादा की जन्मशताब्दी का साल है। हम शो मैन राजकपूर के सौ सालों का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में मेरा परफॉर्मेंस उन्हें समर्पित होगा। यह मेरे लिए एक इमोशनल मोमेंट है। जब करीना यह बात कह रही थीं, तो शाहिद कपूर राजकपूर के सम्मान में उनके लिए ताली बजा रहे थे। उनके इस छोटे से जेस्चर ने बता दिया कि वो वाकई जेंटलमैन हैं।
अगर इन दोनों के लुक की बात करें, तो करीना ने न्यूज़पेपर प्रिंट का को-ऑर्ड सेट पहन रखा था, वहीं शाहिद कपूर फ्लोरल पैटर्न के जैकेट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। इन दोनों ने साथ में खूब फोटो दिए। यह मोमेंट इन दोनों के ही फैंस के लिए सरप्राइज़ के तौर पर सामने आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफा का आयोजन जयपुर में 7 से 9 मार्च तक किया जा रहा है।
वो पल भी याद आया
जहां एक ओर आईफा का यह मोमेंट यादगार बन चुका है, वहीं लोगों को सोशल मीडिया पर एक और इवेंट याद आ रहा है जब करीना शाहिद को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गई थीं। दरअसल, पिछले साल मुंबई में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में ऐसा कुछ देखने को मिला था। रेड कार्पेट पर जब करीना ने शाहिद को देखकर भी अनदेखा कर दिया था, उस वक्त उनका यह रूड अंदाज उनके फैंस को भी पसंद नहीं आया था। खैर, लाइफ में जब जागो तभी सवेरा होता है।
इस वक्त दोनों के ही फैंस इस मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं। लोग इस बात के भी कयास लगा रहे हैं कि क्या आने वाले समय में करीना और शाहिद को दोबारा से एक फिल्म में देखेंगे या नहीं। खैर, यह तो सिर्फ कयास ही हैं। लेकिन फिलहाल इस वक्त बात आईफा की है। गुलाबी नगरी इस जश्न में डूबी है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्मी सितारे जयपुर आकर अपने साथ कुछ गुलाबी अनुभव लेकर जाएंगे।
शाहिद और करीना का वीडियो यहाँ देखें l