सेक्टर 36 ट्रेलर: विक्रांत मैसी अपनी ज़बरदस्त अदाकारी से फैंस का दिल जीतने को तैयार

सेक्टर 36 ट्रेलर: विक्रांत मैसी अपनी ज़बरदस्त अदाकारी से फैंस का दिल जीतने को तैयार

टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी ने अपनी अदाकारी से एक अलग मुकाम पा लिया है। विधू विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' में उनकी बेहतरीन अदाकारी को देख फैंस उनके कायल हो गए। तापसी पन्नू के साथ उनकी 'फिर लौट आई हसीना' ने ओटीटी पर सफलता के रिकॉर्ड बनाए।

विक्रांत जल्द ही एक ऐसे किरदार में नजर आने वाले हैं जिसे देख फैंस के होश उड़ जाएंगे। 'सेक्टर 36' में वे एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में विक्रांत के साथ दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

सेक्टर 36 एक ऐसी घटना पर आधारित है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। विक्रांत इस बार निगेटिव रोल में नजर आएंगे। विक्रांत और दीपक डोबरियाल की इस फिल्म में भूमिका और इसकी कहानी की झलक यहां ट्रेलर में देखें और साथ ही हम आपको इसकी रिलीज डेट के बारे में बताते हैं।

वहशी दरिंदा की भूमिका में नजर आएंगे

'सेक्टर 36' के ट्रेलर में विक्रांत मैसी अपने अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। शायद पहली बार वे इस फिल्म में एक वहशी साइको की भूमिका निभा रहे हैं।

सेक्टर 36 सच्ची घटना पर आधारित है, जो 2006 में नोएडा में हुई दिल दहलाने वाली घटना को दर्शाती है। निठारी कांड ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, जहां बच्चों के गायब होने और उनकी बेरहमी से हत्या के बाद लाशों को दफना कर एक वहशी उसी जगह चैन से रहता रहा।

फिल्म में विक्रांत सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे हैं, जो इस घटना पर आधारित है। यह फिल्म दर्शकों को एक नई और अनोखी कहानी पेश करेगी।

विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत में विक्रांत एक बच्चे को चॉकलेट के बहाने बुलाते हैं और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर देते हैं। पुलिस इंस्पेक्टर बने दीपक डोबरियाल नोएडा में एक के बाद एक गायब हो रहे बच्चों के केस की पड़ताल करते हैं।

विक्रांत को पकड़कर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए ले जाया जाता है, लेकिन उनके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं दिखती। वे पुलिस वाले को उसकी बच्ची के बारे में पूछकर डराने की भी कोशिश करते हैं। मौका मिलने पर दशहरे के मेले से दीपक की बच्ची को विक्रांत किडनैप कर लेते हैं।

अब सवाल यह है कि क्या पुलिस ऑफिसर अपनी बच्ची को सीरियल किलर के जाल से बचा पाएगा? सीरियल किलर ने बच्चों को मारा और किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ, ऐसे ही सवालों का जवाब जानने के लिए 'सेक्टर 36' का स्ट्रीम होने का इंतजार करना होगा।

सेक्टर 36 का स्ट्रीमिंग डिटेल्स

सेक्टर 36 का निर्देशन आदित्य निम्बालकर ने किया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल के साथ दर्शन जरीवाला, इप्शिता चक्रवर्ती, आकाश खुराना, और बहारुल इस्लाम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की इस थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ की परीक्षा पर चर्चा, बातों-बातों में दी उन्हें बहुत सी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ की परीक्षा पर चर्चा, बातों-बातों में दी उन्हें बहुत सी जानकारी

अगर बात राजनीति और राजनीतिज्ञों की होती है तो एक गंभीर माहौल और गूढ़ बातों के बारे में हम सोचते हैं। इस वक्त अगर सत्ता के गलियारों की बात करें तो...

लिट्रेचर फेस्टिवल के अलावा भारत में होने वाले इन अनोखे फेस्टिवल के बारे में सुना है क्या?
लिट्रेचर फेस्टिवल के अलावा भारत में होने वाले इन अनोखे फेस्टिवल के बारे में सुना है क्या?

हाल ही में जयपुर में लिट्रेचर फेस्टिवल का आयोजन हुआ। इस फेस्टिवल में दुनियाभर से साहित्य जगत के लोग हिस्सा लेने आते हैं। साहित्य और संगीत के साथ इस...