‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ला रहे हैं सी. शंकरन नायर की कहानी, जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है कहानी

‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ला रहे हैं सी. शंकरन नायर की कहानी, जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है कहानी

बॉलीवुड में सालों पहले वेट्रन एक्टर मनोज कुमार उन कलाकारों में थे जिनकी पहचान देशभक्ति वाली फ़िल्मों के रूप में उभरकर आई। जिसकी वजह से उन्हें भारत कुमार भी कहा जाने लगा था। आज के दौर में अक्षय कुमार वो एक्टर हैं जो कॉमर्शियल फ़िल्मों के साथ देशभक्ति की फ़िल्में भी दर्शकों के लिए पर्दे पर लाते हैं। उनकी फ़िल्में भले ही पर्दे पर कम चलें लेकिन वो अनसंग हीरोज की कहानियों को पर्दे पर लाने से नहीं हिचकते। जल्द ही वे सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म केसरी 2’ ला रहे हैं। केसरी चैप्टर 1 में उन्होंने 21 जवानों की बहादुरी की कहानी को पर्दे पर दिखाया था। केसरी 2’ में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ लड़ने वाले शख्स सी. शंकरन नायर की कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय कुमार फ़िल्म में सी. शंकरन नायर का किरदार निभाने वाले हैं। फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

सी. शंकरन पहले भारतीय जो वायसराय काउंसिल में शामिल हुए

11 जुलाई, 1857 को केरल में जन्मे सी. शंकरन नायर ने मद्रास लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की थी। 1880 में मद्रास उच्च न्यायालय के वकील और इसके बाद बतौर जज नियुक्त हुए थे।
वे पहले भारतीय थे जिन्हें वायसराय काउंसिल में शामिल किया गया था। 1916 में सी. शंकरन नायर को अंग्रेज़ों ने वायसराय काउंसिल में शामिल किया। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्हें भारतीयों के साथ की गई अंग्रेज़ों की क्रूरता के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने वायसराय काउंसिल के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। यही नहीं, इस हत्याकांड की जांच की ज़िम्मेदारी उनको सौंपी गई थी। उन्होंने इसके लिए जनरल ओ डायर को ज़िम्मेदार ठहराया। डायर ने उनके ख़िलाफ़ लंदन की अदालत में मानहानि का केस कर दिया था।

ग़लत के सामने झुकने से मना कर दिया

शंकरन नायर डायर के मानहानि केस के बाद केस लड़ने लंदन गए। शंकरन नायर के केस की सुनवाई 12 सदस्यों की ज्यूरी कर रही थी, जिनमें से 11 लोग जनरल डायर की तरफ़ से थे। शंकरन को ये बात समझ आ गई थी कि वो कुछ नहीं कर सकते हैं। वह ये केस हार गए। ज्यूरी ने उन पर 500 पाउंड का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। हालांकि डायर ने कहा कि अगर शंकरन माफ़ी मांग लें, तो यह जुर्माना माफ़ कर दिया जाएगा। लेकिन सी. शंकरन नायर ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया।

अक्षय सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ देश के अनसंग हीरोज़ की कहानी लाना चाहते हैं सामने

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जो बिना किसी गॉडफादर और बिना किसी ग्रुप की सहायता के इस मुकाम पर पहुंचे हैं। सफलता पाने के बाद उन्होंने सिनेमा के ज़रिए उन कहानियों को पर्दे पर लाना शुरू किया जो समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करने वाली साबित हो सकती हैं। टॉयलेट: एक प्रेम कथा और पैडमैन इन्हीं में से एक हैं। इसके अलावा वे देशभक्ति की फ़िल्में दर्शकों के सामने लेकर आए। ऐसी कहानियां जो बहुत कम लोगों को पता थीं। बहुत से लोग देश के लिए काम करते हैं और बहुत से ऐसे अनसंग हीरोज़ हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिए, लेकिन उनके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे अनसंग हीरोज़ की कहानी को पर्दे पर लाकर उन्हें देशवासियों के साथ श्रद्धांजलि देने की कोशिश अक्षय पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं।

यह ज़िन्दगी का हासिल है जो प्रीतिश नंदी ने अपनी मौत पर पाया
यह ज़िन्दगी का हासिल है जो प्रीतिश नंदी ने अपनी मौत पर पाया

एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर काम करके प्रीतिश नंदी कभी ना उठने के लिए गहरी नींद में सो चुके हैं। 73 साल की उम्र उन्होंने पाई और अपनी इस जिंदगी में वो...

मां की दुनिया बच्चों  के इर्द गिर्द होती है
मां की दुनिया बच्चों के इर्द गिर्द होती है

मां बनने के बाद एक स्‍त्री का जीवन बच्‍चों से शुरू होकर उन तक ही सीमित हो जाता है। ऐसा कई बार सुनने और देखने को मिला है। लोग अक्‍सर ये कहते हैं कि ये...