महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा, फिल्म शुरू होने के पहले कर रही हैं पढ़ाई

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा, फिल्म शुरू होने के पहले कर रही हैं पढ़ाई

इस बार महाकुंभ के दौरान देश से लेकर विदेश तक के कई बड़े-बड़े लोग चर्चा में रहे। लेकिन इन बड़े नामों के बीच एक नाम चर्चा में आया जिसको पहले कोई जानता ही नहीं था। वो था मोनालिसा का, वो न तो कोई सेलिब्रिटी है न ही कोई साध्वी, वो है एक साधारण सी माला बेचने वाली लड़की। जिसकी इंटरनेट पर तस्वीर ऐसे वायरल हुईं कि देखते ही देखते वे एक इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।

महाकुंभ में अपने परिवार के साथ रोजी-रोटी के लिए माला बेचने आई एक साधारण सी लड़की मोनालिसा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कुंभ में उसकी किस्मत बदलने वाली है। उसकी नीली आंखों और खूबसूरत मुस्कान ने लोगों का इस कदर ध्यान खींचा कि देखते ही देखते वो वायरल हो गई। मोनालिसा सोशल मीडिया पर इस कदर छाईं कि उनकी तरफ़ हर किसी का ध्यान खिंच गया। जिसकी वजह से उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर तक मिल गया। मोनालिसा को न सिर्फ काम मिला है, बल्कि इसकी वजह से उन्हें पढ़ने-लिखने का मौका भी मिल रहा है।

कुंभ ने बदल दी मोनालिसा की ज़िंदगी

कुंभ में आने से पहले एमपी की रहने वाली मोनालिसा पर उनके आस-पास भी शायद किसी ने गौर किया हो। लेकिन कुंभ में वे रातों-रात मशहूर हो गईं। किसी एक वीडियो ने उन्हें पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया। उनकी नीली आंखों और खूबसूरत मुस्कान ने कुंभ की लाखों की भीड़ में भी उन्हें सबसे अलग खड़ा कर दिया। मोनालिसा की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ गई कि वो न्यूज़ चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर छा गईं। अपने परिवार की जीविका में मदद करने वाली इस लड़की की किस्मत ने उसके लिए कई रास्ते खोल दिए। उनकी लोकप्रियता ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिलाया। फिल्म में काम करने के साथ मोनालिसा को पढ़ने-लिखने का भी मौका मिल रहा है। उन्हें पढ़ाने-लिखाने का काम उनकी फिल्म के निर्माता कर रहे हैं।

दरअसल मोनालिसा पढ़ी-लिखी नहीं हैं। यही वजह है कि करियर को ध्यान में रखते हुए निर्माता ने उन्हें पढ़ना-लिखना सिखाने के बारे में सोचा है। फिल्म के निर्माता सनोज मिश्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वे मोनालिसा को स्लेट पर 'क, ख, ग' लिखना सिखा रहे हैं।

सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में लीड रोल के लिए साइन किया है। वे फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें ग्रूम करने की तैयारी भी कर रहे हैं।

मोनालिसा को मिल रहे हैं मॉडलिंग के भी ऑफर

मोनालिसा की ज़िंदगी अचानक इतनी बदल जाएगी, इस बात का यकीन करना उनके लिए भी आसान नहीं होगा। कल तक जो लड़की दिन-रात मेहनत कर परिवार की जीविका में मदद करने के लिए रुद्राक्ष की माला बेच रही थी, आज वो लाइमलाइट में छाई हुई है। उन्हें न सिर्फ फिल्म में काम करने का मौका मिला, बल्कि आज कई जाने-माने ब्रांड्स उन्हें अपने प्रोडक्ट का फेस बनाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे साउथ के किसी बड़े ज्वेलरी ब्रांड का प्रमोशन करती नज़र आने वाली हैं।

मेहनत करने पर किस्मत बदलने की कहानी तो कई बार देखी और सुनी है। लेकिन मोनालिसा की कहानी सच में किसी फेयरी टेल जैसी लगती है। सिंड्रेला की किस्मत ने उसे चकाचौंध से भरी दुनिया में पहुंचा दिया।

जेन ज़ी को पता है ज़िंदगी में खुश होकर जीवन जीने की कला
जेन ज़ी को पता है ज़िंदगी में खुश होकर जीवन जीने की कला

यह मिलेनियल्स और Gen Z का ज़माना है। ऐसे में अक्सर कोई ऐसा नया शब्द कानों से टकराता है, तो उसके बारे में और अधिक जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है। हाल ही...

आर्यन खान हैं पिता शाहरूख की तरह ही बातों से दिल जीतने में माहिर
आर्यन खान हैं पिता शाहरूख की तरह ही बातों से दिल जीतने में माहिर

बॉलीवुड के किंग खान सदियों से न सिर्फ पर्दे पर बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते आ रहे हैं। इसकी वजह सिर्फ उनकी अदाकारी ही नहीं है। उनकी शख्सियत के...