मां की दुनिया बच्चों के इर्द गिर्द होती है

मां की दुनिया बच्चों  के इर्द गिर्द होती है

मां बनने के बाद एक स्‍त्री का जीवन बच्‍चों से शुरू होकर उन तक ही सीमित हो जाता है। ऐसा कई बार सुनने और देखने को मिला है। लोग अक्‍सर ये कहते हैं कि ये सिर्फ उन महिलाओं के लिए सही है जो घर पर रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। मशहूर एक्‍टर रवीना टंडन के इन दिनों सोशल मीडिया पोस्‍ट देखकर तो ये बात साबित हो जाती है कि मां चाहे वर्किंग हो या नॉन वर्किंग, सेलिब्रिटी हो या आम इंसान, वो सबसे पहले मां ही होती है। रवीना की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म आजाद की वजह से सुर्खियों में हैं। इस फिल्‍म के ऊई अम्‍मा गाने में उनकी तुलना मां रवीना टंडन से हो रही है। इस साल कई स्‍टार किड्स एक्टिंग में डेब्‍यू करने जा रहे हैं। रवीना अपनी बेटी के करिअर के पहले कदम में हर तरह से उसका साथ देने की कोशिश कर रही हैं।

रवीना, राशा के सपोर्ट के लिए कर रही हैं ये काम

सेलिब्रिटी हो या आम लोग, अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए आजकल सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। रवीना भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं। रवीना के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर इन दिनों बस राशा की फिल्‍म और ऊई अम्‍मा गाने से जुडे पोस्‍ट देखने को मिल रहे हैं। रवीना ने कई जाने माने सेलिब्रिटीज का ऊई अम्‍मा गाने के लिए एक कम्‍पाइल वीडियो पोस्‍ट पर शेअर किया है। यही नहीं, रवीना ने अपने इंस्‍टा प्रोफाइल पर राशा की आने वाली फिल्‍म आजाद का पोस्‍टर भी लगाया है। अपने निजी कामों के बीच एक सेलिब्रिटी मां बेटी के करिअर के शुरूआती दौर में उसके साथ ढाल बनकर खड़ी है। क्‍योंकि ये इंडस्‍ट्री बहुत जल्‍द ही सफल और असफल का टैग दे देती है। ऐसे में रवीना बेटी की सफलता के लिए हर प्रयास कर रही हैं। उनके इस सपोर्ट से राशा को भी अहसास है कि कुछ भी हो मां तो साथ है।

रवीना लंबे समय से बेटी को इस दिन के लिए कर रही हैं तैयार

हर कोई जानता है कि एक मां बच्‍चों को जीवन के हर पड़ाव से लड़ने और मुश्किल से जूझने के लिए तैयार करती है। यही नहीं, वे अपनी संस्‍कृति और मॉडर्न दुनिया में तालमेल बैठाने के लिए भी बच्‍चों को राह दिखाती हैं। ठीक उसी तरह रवीना भी बेटी राशा को लंबे समय से इंडस्‍ट्री के लिए तैयार कर रही हैं। उन्‍होंने राशा को सोशल मीडिया पर अपने साथ कई स्पिरिचुअल जर्नी के जरिए इंट्रोड्यूज भी किया। उनकी बेटी को स्पिरिचुअलिटी के तरफ जोड़ने का नतीजा हाल ही में एक साक्षात्‍कार में देखने को मिला। एक सवाल के जवाब में राशा गीता में भगवान कृष्‍ण के "कर्म कर और फल की चिंता छोड़ दे" वाली बात कहती नजर आईं। राशा मीडिया के सामने बेहद कॉन्फिडेंट नजर आती हैं। पहली ही फिल्‍म में उनका ये जबरदस्‍त कान्फिडेंस देख रवीना के शुरूआती दिनों की याद आ जाती है।

इस दिन रिलीज हो रही है राशा की फिल्‍मआजाद

राशा थडानी और अमान देवगन की फिल्‍म आजाद 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म का ट्रेलर काफी जबरदस्‍त लग रहा है। फिल्‍म में राशा और अमान के साथ अजय देवगन भी नजर आएंगे। इस फिल्‍म के टीजर में हल्‍दी घाटी के युद्ध का वर्णन के साथ फिल्‍म का इंट्रो दिया गया है। इसमें कहानी बताते हुए कहा जा रहा है कि युद्ध में जांबाज योद्धा के साथ एक खास घोड़ा होता है। महाराणा प्रताप के घोड़े के बारे में सुनने के बाद बच्‍चा कहता है "मैं तो कभी ऐसा घोड़ा ढूंढ ही नहीं पाउंगा।" तो उसे उसकी नानी कहती है कि "तो वो तुम्‍हें ढूंढ लेगा।" इस फिल्‍म में लंबे समय बाद इंसान और जानवर के रिश्‍ते की भी झलक देखने को मिलने वाली है। राशा फिल्‍म में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके गाने ऊई अम्‍मा के रिलीज के बाद से सभी उन्‍हें फिल्‍म में देखने के लिए बेकरार हैं।

गर्मियों में आलू से पाएं टैन फ्री ग्लोइंग स्किन
गर्मियों में आलू से पाएं टैन फ्री ग्लोइंग स्किन

इस वक्त भारत के अधिकतर शहरों में गर्मी अपने चरम पर है। लेकिन मौसम चाहे कैसा भी क्यों ना हो, हमें अपने कामकाज करने के लिए बाहर निकलना होता है। चाहे...

समर्स के लिए खास हेयर मास्क और पैक जो आपके स्कैल्प को रखेंगे सुपरकूल
समर्स के लिए खास हेयर मास्क और पैक जो आपके स्कैल्प को रखेंगे सुपरकूल

अगर हम गर्मी की बात करें तो इस मौसम का असर सिर्फ स्किन पर ही नहीं पड़ता बल्कि बाल भी पसीने की वजह से खराब हो जाते हैं। ज्यादा पसीने के वजह से सिर और...