मृणाल ठाकुर ने बिपाशा के बाद अब किस एक्ट्रेस पर साधा निशाना, क्या है इसके पीछे वजह

मृणाल ठाकुर ने बिपाशा के बाद अब किस एक्ट्रेस पर साधा निशाना, क्या है इसके पीछे वजह

बॉलीवुड में एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट या कोल्ड वॉर के चर्चे तो हमेशा से ही होते रहे हैं। लेकिन इस तरह के विवादों में सामने से बहुत कम ही एक्ट्रेस एक-दूसरे के बारे में बात करती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम कुछ इसी सिलसिले में चर्चा में रहा है। बिपाशा बसु के बारे में उन्होंने अपने को-स्टार से बॉडी शेमिंग से जुड़ी बात कह लोगों को हैरान कर दिया। अब हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे किसी एक्ट्रेस पर तंज कसती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को देख लोग कयास लगा रहे हैं कि वे अनुष्का शर्मा के बारे में बात कर रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

फिल्म छोड़ने के बारे में दिया था बयान

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान तो आपको याद होगी ही। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाई थी। इस फिल्म के बाद अनुष्का के करियर को भी फायदा हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए अनुष्का से पहले मृणाल ठाकुर से बातचीत चल रही थी। हालांकि मृणाल ने फिल्म के लिए मना कर दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कई फिल्में ऐसी हैं जो उन्होंने नहीं कीं, क्योंकि वे उस समय तैयार नहीं थीं। उन्हें बड़े स्टार के साथ फिल्म ऑफर हुई थी जो उन्होंने नहीं की। उस फिल्म की हीरोइन को फायदा भी हुआ। उन्होंने नाम बताने से मना करते हुए कहा कि कंट्रोवर्सी हो जाएगी। मैंने वो फिल्म नहीं की क्योंकि उस समय अगर मैं वो करती तो खुद को खो देती।

उन्होंने उस एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए कहा कि वे आज काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं आज भी काम कर रही हूं, जो बड़ी बात है। मृणाल की इस बात को सुन सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग कयास लगा रहे हैं कि वे अनुष्का के बारे में बात कर रही हैं, जिसके लिए मृणाल को ट्रोल भी किया जा रहा है।

पहले बॉडी शेमिंग कर पड़ चुकी हैं मुसीबत में

मृणाल ठाकुर बीते दिनों अपने एक और बयान की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रह चुकी हैं। हाल ही में सालों पहले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ, जिसमें वे बिपाशा बसु के शरीर के बारे में अपने को-स्टार से बात करती नज़र आ रही हैं। वे अपने को-स्टार से कह रही हैं कि तुम्हें अगर मर्दाना लड़कियां पसंद हैं तो जाओ बिपाशा बसु से शादी कर लो। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मृणाल को आड़े हाथों लिया। हालांकि मृणाल ने बाद में इसके बारे में सफाई दी कि वे कम उम्र की थीं और नासमझी में ये सब कह गईं।

लेकिन मृणाल ने हमेशा अपने इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें उनके लुक्स की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। यही नहीं, उन्हें ये तक कहा गया कि वे हीरोइन टाइप नहीं लगती हैं। जब उन्हें खुद ऐसी बातें सुननी पड़ी हैं तो वे कैसे किसी के बारे में बॉडी या लुक्स पर इस तरह की बातें कर सकती हैं।

लेकिन सोचने की बात ये है कि आखिर अब क्यों और कैसे ये वीडियो सामने आ रहे हैं। कहीं मृणाल के ये वीडियो सालों बाद सामने आना या तो पीआर स्टंट का हिस्सा हैं या फिर मृणाल के प्रति इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को नीचा दिखाने की कोशिश। फिलहाल वजह कुछ भी हो लेकिन मृणाल को बड़े बुजुर्गों की ये बात याद रखनी चाहिए कि मुंह से निकली बात वापस नहीं आ सकती। इसलिए बोलने से पहले सौ बार सोचें कि आप जो बोल रहे हैं उसका असर क्या हो सकता है।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

कार्तिक आर्यन नागों के साथ बनाएंगे एक अलग दुनिया, नागजिला में सर्पमानव बनेंगे
कार्तिक आर्यन नागों के साथ बनाएंगे एक अलग दुनिया, नागजिला में सर्पमानव बनेंगे

कार्तिक आर्यन अब बडे पर्दे पर एक नए अवतार को निभाने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्‍म ‘नागजिला’ में वे इच्‍छाधारी नाग या सर्पमानव के किरदार में...

23 अप्रेल वर्ल्ड बुक डे: आप यकीन जानें एक मिनट रील देखने से बेहतर है एक मिनट किताब पढ़ लेना
23 अप्रेल वर्ल्ड बुक डे: आप यकीन जानें एक मिनट रील देखने से बेहतर है एक मिनट किताब पढ़ लेना

किताबें हमारी जिंदगी में हम सभी की बेहतर दोस्त होती हैं। लेकिन इन किताबों से हमारी और आपकी दोस्ती कितनी रह गई है इस सच्चाई से भी हम और आप अंजान नहीं...