‘द रोशन्सम’ से पहले देखें ओटीटी पर मौजूद ये डाक्यूकमेंट्रीज

‘द रोशन्सम’ से पहले देखें ओटीटी पर मौजूद ये डाक्यूकमेंट्रीज

हाल ही में रितिक रोशन ने अपने परिवार पर आधारित डाक्‍यूमेंट्री का पोस्‍टर इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। यह डाक्‍यू सीरीज उनके परिवार के फिल्म जगत में योगदान और सफर के बारे में होगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह एक नया ट्रेंड बनकर उभरा है।

फिल्म मेकर्स या फिल्म जगत से जुड़े लोगों पर डाक्‍यू सीरीज बनाने का यह एक दौर शुरू हुआ है। फिल्में बनाने वाले दर्शकों का मनोरंजन करने का काम सालों से करते रहे हैं। उनके काम और उनके संघर्ष को इन डाक्‍यू सीरीज के जरिए फैंस तक पहुंचाकर उनके सालों के काम को सलाम करने का यह एक बेहतर तरीका है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों की पहले भी डॉक्‍यूमेंट्रीज आ चुकी हैं।

यश चोपड़ा से लेकर सलीम-जावेद की डाक्‍यूमेंट्रीज काफी चर्चा में रही हैं। तो, अगर आप बॉलीवुड के कैमरे के पीछे के जादूगरों की कहानी को जानने में रुचि रखते हैं तो द रोशन्‍सकी डाक्‍यू सीरीज से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद इन सीरीज को देख सकते हैं।

मॉर्डन मास्टर्स - एस एस राजामौली

अपनी फिल्मों से करिश्माई दुनिया बनाने वाले राजामौली के सफर पर आधारित डाक्‍यू सीरीज मॉर्डन मास्टर्सनेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस सीरीज में उनके साथ काम कर चुके लोगों से लेकर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े लोगों ने एस एस राजामौली को अपने शब्दों में बयां किया है।

हालांकि राजामौली ने भारत से लेकर दुनियाभर में भारतीय सिनेमा को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है। उनके असरदार निर्देशन ने ही आर.आर.आर.का जादू पूरी दुनिया पर चलाया। मॉर्डन सिनेमा के इस विज़नरी डायरेक्टर की कहानी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

एंग्री यंग मैन

पिछले दिनों रिलीज हुई इस डाक्‍यू सीरीज ने दर्शकों का उसी तरह ध्यान खींचा जिस तरह एंग्री यंग मैनके टाइटल ने कभी जीता था। भले ही यह टाइटल अमिताभ बच्चन का था, लेकिन उनकी यह छवि बनी राइटर्स की एक जोड़ी की वजह से।

सलीम-जावेद, इस जोड़ी ने फिल्मी दुनिया में राइटर्स के लिए एक अलग मुकाम बनाया। अपनी शर्तों पर काम करने वाली यह जोड़ी सफल फिल्मों के लिए जानी जाती रही। जब यह जोड़ी अलग हुई, तब चाहने वालों के दिल टूट गए।

इस सीरीज में उनके साथ जुड़ने से लेकर अलग होने तक की कहानी को बताने का प्रयास जोया अख्तर और उनकी टीम ने किया है। सलमान खान ने इस सीरीज को प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

द रोमांटिक्स

रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्मों को आज भी कोई जवाब नहीं है। उनकी फिल्में दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं। पर्दे पर रोमांस को बखूबी दिखाने वाले निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्मों से जुड़ी यादों और उनकी जर्नी को द रोमांटिक्समें दिखाने की कोशिश की गई है।

नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज के जरिए दर्शकों को उस महान निर्माता-निर्देशक की यात्रा को करीब से जानने का मौका मिलता है।

ए. पी. ढिल्लन - फर्स्ट ऑफ अ काइंड

मशहूर रैपर ए. पी. ढिल्लन की डॉक्यूमेंट्री प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाया था। ए. पी. ढिल्लन के संघर्ष के दौर से लेकर उनकी सफलता के सफर को ए. पी. ढिल्लन - फर्स्ट ऑफ अ काइंडमें दर्शाया गया है।

इस सीरीज के जरिए ए. पी. ढिल्लन को चाहने वालों को उन्हें बतौर रैपर ही नहीं, बल्कि बतौर इंसान भी समझने का मौका मिला।

जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड का होगा आयोजन, सेलिब्रिटीज से गुलज़ार होगा जयपुर
जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड का होगा आयोजन, सेलिब्रिटीज से गुलज़ार होगा जयपुर

बीते कुछ सालों में राजस्थान ने ग्लोबल लेवल पर अपनी एक पहचान बनाई है। अब राजस्थान वो प्रदेश नहीं है जहां पर स्थानीय मेले जैसे कि पुष्कर मेला, तीज...

रणवीर इलाहबादिया से सीख लें, जुबान संभालना क्यों ज़रुरी है
रणवीर इलाहबादिया से सीख लें, जुबान संभालना क्यों ज़रुरी है

वो कहते हैं ना कमान से निकला हुआ तीर और जुबान से निकली बात कभी वापिस नहीं आती। हम सभी इंटरनेट के इस दौर में रहते हैं और सभी को पता है कि भारत के फेमस...