अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें हमेशा अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है और हमेशा कुछ नया और ट्रेंडी पहनने की चाहत रहती है, तो आप ओवरसाइज्ड ब्लेज़र या कोट के साथ अपनी पुरानी ड्रेस या जींस-टी-शर्ट को नया लुक दे सकती हैं।
इन दिनों ब्लेज़र्स को ड्रेसेज़ के साथ कैरी करने का ट्रेंड भी चलन में है। इसे आप ऑफिस से लेकर फ्रेंड्स के साथ आउटिंग जैसे मौकों पर पहन सकती हैं। आप चाहें तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ तक को ओवरसाइज्ड ब्लेज़र को ड्रेस के साथ कैरी करते देखा गया है।
आइए, आपको बताते हैं कि किस तरह आप ओवरसाइज्ड ब्लेज़र को अपने आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं:
ट्राउजर या जींस के साथ कैरी करें ब्लेज़र
वैसे तो दीपिका पादुकोण उनमें से हैं जो ओवरसाइज्ड कपड़ों को अक्सर कैरी करती नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों सेलिब्रिटीज को ओवरसाइज्ड ब्लेज़र लुक में अक्सर देखा जा रहा है। हाल ही में आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए ब्लैक ब्लेज़र के साथ व्हाइट ट्राउजर में नजर आईं। उन्होंने ब्लेज़र के साथ ब्रालेट टॉप कैरी किया था।
इसी तरह आप भी अपनी किसी भी जींस या ट्राउजर के साथ ओवरसाइज्ड ब्लेज़र को टी-शर्ट, क्रॉप टॉप या शर्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
शॉर्ट ड्रेस विद ब्लेज़र
वैसे तो आपको को-ऑर्ड के रूप में शॉर्ट ड्रेस ब्लेज़र के साथ बाजार में मिल जाएगी। लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी ड्रेसेज के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। किसी भी शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस को ओवरसाइज्ड ब्लेज़र के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरह से आप पार्टी से लेकर सिंपल लुक अपने लिए खुद ही बना सकती हैं।
स्कर्ट विद ब्लेज़र या कोट
ब्लेज़र या कोट को स्कर्ट के साथ भी ट्राई किया जा सकता है। लॉन्गर या शॉर्ट स्कर्ट के साथ ब्लेज़र आपके सिंपल लुक को एक नया वर्जन देगा। आप चाहें तो सिंपल स्कर्ट और ब्लेज़र के साथ ब्रालेट, क्रॉपटॉप या थोडा वर्क वाला टॉप चुनकर इसे पार्टी लुक भी दे सकती हैं। आप हॉफ पैंट के साथ भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
थ्री-पीस ब्लेज़र ड्रेस
ओवरसाइज्ड ब्लेज़र के साथ वेस्टकोट और ट्राउजर का यह थ्री-पीस आउटफिट आपको बॉस लेडी वाला लुक देगा। आप ये न सोचें कि यह सिर्फ ऑफिस में कैरी करने वाला आउटफिट है। हाल ही में कैटरीना कैफ को एक इवेंट के दौरान इस लुक में देखा गया है। आप सिम्पल कलर्स का चुनाव करके इसे डेआउटिंग या डिनर के लिए भी चुन सकती हैं।
ब्लेज़र ड्रेस
अब तक तो हम बात कर रहे थे कि ब्लेज़र को किस तरह अलग-अलग ड्रेसेज के साथ आप कैरी कर सकती हैं। लेकिन आप ओवरसाइज्ड ब्लेज़र को शॉर्ट ड्रेस की तरह भी कैरी कर सकती हैं। वैसे तो बाजार में ब्लेज़र ड्रेसेज भी मिलती हैं। लेकिन ब्लेज़र को ड्रेस की तरह कैरी करने के लिए आप निम्नलिखित टिप्स का पालन कर सकती हैं:
- ओवरसाइज्ड ब्लेज़र को चुनें जो आपके घुटनों से थोड़ा नीचे तक आता हो।
- इसे आप सिंपल टॉप या ब्रालेट के साथ पेयर कर सकती हैं।
- आप अपने ब्लेज़र ड्रेस को हील्स या स्नीकर्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
- आप अपने ब्लेज़र ड्रेस को एक्सेसरीज़ के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं, जैसे कि स्कार्फ या हैट।