एक दौर था जब फिल्मी पर्दे पर एक्टर्स और एक्ट्रेसेज़ की हिट जोड़ियां राज करती थीं। ये जोड़ियां एक साथ कई फिल्मों में नज़र आईं। उनकी केमिस्ट्री देखने भी दर्शक सिनेमाघरों तक जाते थे। यही नहीं, ये जोड़ियां हिट फिल्म की गारंटी भी हुआ करती थीं। हालाँकि आज के दौर में ये कमाल देखने को नहीं मिलता है। नई जोड़ियों के साथ फिल्में बनाने का दौर चल रहा है। साल 2025 में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेज़ जोड़ी के रूप में फिल्मों में दिखाई देंगे। आइए बताते हैं कुछ ऐसी ही फ्रेश जोड़ियों के बारे में जो पर्दे पर इस साल नज़र आने वाली हैं।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘छावा’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म का टीज़र देखकर जहां एक तरफ फैंस उत्साहित हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसका विरोध भी करने लगे हैं। खैर, फिल्मों का विरोध अब कोई नई बात नहीं रही। इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है। इन दोनों को पहली बार पर्दे पर साथ देखने के लिए दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं।
खुशी कपूर और जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद ने अपनी पहली फिल्म ‘महाराज’ में अदाकारी के जरिए दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। आपको बता दें कि जुनैद जल्द ही खुशी कपूर के साथ ‘लवयापा’ फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के गाने और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना
इस साल सलमान की आने वाली फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से सलमान की फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री अलग-अलग एक्ट्रेसेज़ के साथ देखने को मिली है। ‘सिकंदर’ में भी उनके साथ रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी। अब देखना है कि इन दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर क्या कमाल करती है। ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ हो सकती है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर
बड़े पर्दे पर इस साल पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। ये दोनों ‘परम सुंदरी’ में अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों के दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इसमें एक नॉर्थ इंडियन-साउथ इंडियन की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म में सिद्धार्थ नॉर्थ के मुंडे और जान्हवी साउथ की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं। ‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होगी।
अनन्या पांडे और लक्ष्य
करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म 'चांद मेरा दिल' भी साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य नज़र आएंगे। इन दोनों के पोस्टर्स भी रिलीज़ हो चुके हैं। अनन्या और लक्ष्य की पर्दे पर न्यू एज लव स्टोरी का फैंस को काफी इंतज़ार है।
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान
खुशी कपूर इस साल कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं, जिसमें जुनैद खान के साथ ‘लवयापा’ और इब्राहिम अली खान के साथ ‘नादानियां’ शामिल हैं। खुशी और इब्राहिम अली खान फैमिली ड्रामा 'नादानियां' में साथ नज़र आने वाले हैं। ये दोनों भी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे और ऐसे में फैंस को इनसे काफी उम्मीदें हैं।


