पंचायत के मेकर्स सीरीज़ के प्रति दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए इसकी रिलीज़ डेट से लेकर ट्रेलर कुछ अलग अंदाज़ में रिलीज़ करते हैं। आपको याद हो तो पंचायत 3 के रिलीज़ से पहले मेकर्स ने लौकी का रायता इंस्टा पेज पर खूब फैलाया था। अब इस बार भी रिलीज़ डेट को कुछ अनोखे अंदाज़ में साझा किया है। रिलीज़ डेट के वीडियो में कुछ दूसरे शोज़ के किरदारों की नकल करते हुए एक्टर्स नज़र आ रहे हैं — सिंगिंग रिऐलिटी शोज़ की नकल में ‘पंचायत हटाओ, नौकरी बचाओ’, ‘नौकरी बचाओ’ गा रहा सिंगर, गोपी बहू जैसे लुक और किरदार में लैपटॉप धो रही एक्ट्रेस, स्टार्टअप के शो का जज।
इन सबके बीच एंट्री होती है पंचायत के सचिव जी की। एक्ट्रेस सचिव जी को बताती है कि कैसे पंचायत बिना कुछ किए ही सोशल मीडिया पर मीम्स की लाइमलाइट खा रहा है। सचिव जी बताते हैं कि हम लोग तो सबको खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मीम्स नहीं, मोमेंट्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पंचायत 4 जल्द ही आने वाला है, आप लोग भी फुलेरा आइए और मोमेंट्स बनाइए। इस पर एक्ट्रेस कहती है कि क्या हम टंकी पर ग्रीन टी पी सकते हैं। “रिंकी जी ओ रिंकी जी” ये गाना सुनते ही सचिव जी वहां से भाग लेते हैं। आपको बता दें कि पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को स्ट्रीम होने वाला है।
रिलीज़ डेट में भी छुपा है मैसेज
भले ही ये वीडियो पंचायत 4 की रिलीज़ डेट के लिए बनाया गया है, लेकिन इस छोटे से वीडियो में सचिव जी बहुत ही गहरी बात कह गए — मीम्स नहीं, मोमेंट बनाओ। एक्ट्रेस के फोन पर बिनोद और बनराकस का वीडियो कॉल आता है। वे दोनों कहते हैं सचिव जी कुछ किए ही नहीं हैं। उन्हें वायरल करने के लिए हमें ही कुछ करना पड़ेगा। इस पर ही सचिव जी कहते हैं कि “कृपा बकवास है, वायरल होने के पीछे न भागें, मोमेंट बनाओ।”
आजकल की सोशल मीडिया की दिखावे की दुनिया में लोग खुशी नहीं, मीम्स और रील्स बनाने के पीछे परेशान हैं। उन पलों में छुपी खुशी को एंजॉय करने के बजाय रील्स और मीम्स बनाने में उस पल को ठीक से जीते ही नहीं। अगर इस मैसेज को समझ सकें तो पंचायत के साथ जो खुशी स्क्रीन पर मिल रही है, शायद आस-पास भी मिल जाए।
क्या है पंचायत का दिलों पर राज करने का कारण
आजकल जब अल्फा मैन, वॉयलेंट कंटेंट और गाली-गलौज से भरपूर सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भरी पड़ी हैं, ऐसे में एक सिंपल सी गांव की कहानी आती है और दर्शकों के दिलों पर अपना कब्ज़ा सालों के लिए कर लेती है। पंचायत को 5 साल पूरे हो गए हैं। इस सीरीज़ के एक सीज़न के ख़त्म होते ही दूसरे सीज़न के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करने लगते हैं।
आख़िर क्या वजह है जो इस सीरीज़ ने अपनी अलग फैन बेस बनाई? वजह है — हर छोटे से बड़े शहर में रहने वालों के दिलों में बसी अपनों की कहानियां। कहीं न कहीं लोग गांवों से जुड़े हैं, लेकिन शहर की आपाधापी में अपनी जड़ों से दूर होते जा रहे हैं। वो अपनापन, सबके लिए प्यार और एक-दूसरे से जुड़ाव — ये चीज़ें पीछे छूट गई हैं।
लॉकडाउन में सीरीज़ के ज़रिए इसे देख दर्शकों ने वो अपनापन घरों में पाया। यह भले ही किसी एक गांव की कहानी दिखाई गई है, लेकिन ये लाखों लोगों के जड़ों की यादें ताज़ा कर देती है। जब कोई भी कहानी मनोरंजन के साथ दिलों से जुड़ती है, तो दर्शकों के दिलों पर राज करती ही है।