टीवी का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है। इस सीजन में सेलिब्रिटीज़ के साथ कई इन्फ्लुएंसर्स भी घर का हिस्सा बने हैं। हर सीजन की तरह यह सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। लेकिन इस बार चर्चा में हैं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, जो अपने बड़बोलेपन और बोलवचन के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
7 स्टार से बेहतर है उनका घर!
तान्या मित्तल घर में आते ही अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल और बिज़नेस की बातें करती दिख रही हैं। कभी वे 150 बॉडीगार्ड्स, फैक्ट्रियों और बिज़नेस टर्नओवर की बातें करती हैं, तो कभी अपने महल जैसे घर का ज़िक्र करती हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि उनका घर "स्वर्ग से भी सुंदर" है। इतना ही नहीं, उनका दावा है कि ढाई हजार स्क्वायर फीट का एक पूरा फ्लोर सिर्फ कपड़ों के लिए बना है और हर फ्लोर पर पाँच नौकर हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी इन बातों ने खूब बहस छेड़ दी है। लोग कह रहे हैं कि “आखिर कहां है इतना शानदार घर, एक बार तो देखना पड़ेगा।” वहीं कई यूज़र्स ने उनके वीडियो देखकर उल्टा मज़ाक उड़ाया कि उनके किचन से भी बेहतर तो आम लोगों का घर है।
सपनों में भी बड़बोलापन
तान्या का पुराना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने सपनों के बारे में कहती दिखीं। उनका कहना था कि उन्हें सपने आते हैं कि अंबानी का बिज़नेस वे टेकओवर कर रही हैं, या ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सुष्मिता सेन उन्हें क्राउन पहना रही हैं। यही नहीं, उन्होंने खुद को ऐश्वर्या राय से भी ज़्यादा सुंदर बताया। यह सब बातें सुनकर साफ झलकता है कि वे असल जिंदगी में ही नहीं, सपनों में भी बड़बोलापन दिखाने से पीछे नहीं हटतीं।
अपनी ही बातों में उलझ जाती हैं
अपने आलीशान घर की शेखी बघारते हुए तान्या एक बार ऐसी बात कह बैठीं जिससे उनका झूठ सामने आ गया। उन्होंने कहा कि उनके घर में कई लिफ्ट्स हैं लेकिन उनका बिजली का बिल सिर्फ 600 रुपये आता है, क्योंकि उनके घर पर सोलर पैनल लगे हैं। लेकिन इतना बड़ा घर और इतनी सारी सुविधाओं के बावजूद इतना कम बिल आना लोगों को पच नहीं रहा।
सब्ज़ियां और दूध भी घर से
तान्या ने यह भी दावा किया कि उनके घर में सब्ज़ियां खरीदी नहीं जातीं, बल्कि उनके खुद के फार्म्स हैं। दूध भी उनके मामा की गौशाला से आता है। उनके कपड़े भी उनकी अपनी फैक्ट्री से बनते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके घर का गार्डन इतना बड़ा है कि उसमें 800 लोगों की कैपेसिटी वाले इवेंट्स भी हो सकते हैं।
पहले भी रहे हैं ‘फेंकू’ कंटेस्टेंट
बिग बॉस के घर में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी केआरके जैसे कंटेस्टेंट अपने घर, दौलत और जायदाद की शेखी बघारते हुए मज़ाक का विषय बन चुके हैं। अब तान्या मित्तल भी उसी नक्शेकदम पर नज़र आ रही हैं।