लो जी रजनीकांत के फैंस को मकर संक्राति पर मिल गया गिफ्ट, जेलर 2 के टीजर का हुआ अनाउंसमेंट

लो जी रजनीकांत के फैंस को मकर संक्राति पर मिल गया गिफ्ट, जेलर 2 के टीजर का हुआ अनाउंसमेंट

साउथ की फिल्मों और सुपर स्टार्स की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। लेकिन वहां के सुपर स्टार रजनीकांत का कोई सानी नहीं। उनके फैंस उन्हें भगवान मानते हैं और वो भी अपने फैंस के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। उनकी फिल्मों का भी उनके फैंस को इंतज़ार रहता है। हाल ही में उनकी फिल्म जेलर रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल साबित हुई। फिल्म की इसी सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीक्वल अनाउंस किया है। मकर संक्राति पर एक पावर टीजर के जरिए यह अनाउंसमेंट हुआ है। इसका बज ऑडियंस में देखने को मिल रहा है।

क्या है टीजर

सोशल मीडिया पर जारी टीजर ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। सन पिक्चर्स की ओर से Jailer 2 की अनाउंसमेंट हुई है। टीजर विडियो में बताया गया है कि अनिरुद्ध रविचंद्र और डायरेक्ट नेलसन रिलेक्स कर रहे हैं और रिलेक्स करने के दौरान एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट को डिस्कस कर रहे हैं। लेकिन अचानक से कुछ लोग सीन में आते हैं जिन पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। इसके बाद होती है हमारे हीरो यानी रजनीकांत की एंट्री। रजनीकांत एक हाथ में बंदूक लेकर फ्रेम में एंट्री लेते हैं। और यह पता चलता है कि यह घटनाएं जो घट रही हैं इसके पीछे इनका हाथ है। इस चार मिनट के टीजर की शुरुआत जहां अच्छी है, वहीं इसका एंड भी जबरदस्त है, एकदम रजनीकांत स्टाइल में। इसमें सुपरस्टार अपने चश्मे के जरिए ही अपने दुश्मनों पर बम फोड़ते हैं। इससे यह स्थापित हो जाता है कि टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में वो दोबारा आने और दर्शकों के बीच में छा जाने को तैयार हैं।

एक्स पर क्या लिखा डायरेक्टर ने

फिल्म के डायरेक्टर ने अपने एक्स पर रजनीकांत के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए लिखा है:
"Immensely happy to announce my next film #Jailer2 with the one and only #Superstar #Thalaivar @rajinikanth sir and with my favourite @sunpictures #Kalanithimaran sir and my dearest loving friend @anirudhofficial and thanks to my team @KVijayKartik @Nirmalcuts @KiranDrk #pallavisingh #chethan @kabilanchelliah #suren (sic)."

आग लगा दी सोशल मीडिया पर

टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर जैसे आग लग चुकी है। हर कोई जेलर 2 का इंतज़ार कर रहा है। एक फैन ने लिखा है: "Super Star Rajnikant sir 1000cr loading." वहीं एक और कमेंट भी मजेदार है। इसमें लिखा गया: है:
"Rajinikanth screen presence + Nelson's direction + Anirudh’s BGM = Mass rampage in theaters."

इंतज़ार है फिल्म का

          अभी तो फिलहाल टीजर ही रिलीज हुआ है लेकिन दर्शकों को अभी से ही फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन वो कहते हैं ना लिफाफा देखकर ही मजमून समझ में आ जाता है। इसी तरह टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म कमाल होने वाली है। इस फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें कि यह फिल्म जेलर का सीक्वल है जो कि 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत एक जेलर के रोल में एक्शन करते नज़र आएंगे।

तकनीकी दुनिया के 5 सबसे दिलचस्प और अमेजिंग फैक्ट्स
तकनीकी दुनिया के 5 सबसे दिलचस्प और अमेजिंग फैक्ट्स

तकनीकी दुनिया का इतिहास और वर्तमान दोनों ही आश्चर्यों से भरा हुआ है। हम अक्सर नई-नई खोजों और नयी-नयी बातों के बारे में सुनते हैं, लेकिन इसके पीछे...

स्पेस टूरिज्म: अंतरिक्ष में घूमने का ख़्वाब कैसे हो रहा है हक़ीक़त?
स्पेस टूरिज्म: अंतरिक्ष में घूमने का ख़्वाब कैसे हो रहा है हक़ीक़त?

स्पेस टूरिज्म (Space Tourism) आज के दौर की सबसे ज़बरदस्त और रोमांचक तकनीकी कामयाबियों में से एक है। ये वो ख्वाब है, जो इंसान को अंतरिक्ष में ले जाकर...