सलमान खान का जवाब: बस मेरे पलटने की देर है!

सलमान खान का जवाब: बस मेरे पलटने की देर है!

'मैंने प्यार किया' के चॉकलेटी बॉय से 'प्यार किया तो डरना क्या' के खूबसूरत बदन वाले सलमान खान! 'हम आपके हैं कौन' के रोमांटिक गाने से दबंग बने सलमान खान! 'हर दिल जो प्यार करेगा' के स्ट्रगलिंग सिंगर से टाइगर बने सलमान खान! एक ज़माने में अपने बड़बोले और बदमिजाज अंदाज़ के लिए मशहूर होने के बाद बीइंग ह्यूमन के ज़रिए कई लोगों के लिए मसीहा बने सलमान खान!

सलमान खान की ज़िंदगी उनकी फिल्मों की तरह काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। लोगों ने उनकी फिल्मों की तरह उनकी असल ज़िंदगी में भी अलग-अलग रूप देखे हैं। जहां उनकी कई पूर्व गर्लफ्रेंड्स ने उनके बदमिजाज़ी की बातें की हैं, वहीं उनके साथ काम करने वाली कई अदाकाराओं ने उनकी खुशमिजाज़ी की तारीफें भी की हैं। उनकी ज़िंदगी में संजय दत्त, शाहरुख और जैकी श्रॉफ जैसे दोस्त हैं तो विवेक ओबेरॉय और अरिजीत सिंह जैसे लोग भी हैं जो शायद उनको इतना पसंद नहीं करते।

जहां बॉबी देओल जैसे कलाकार उनको अपने कमबेक की वजह मानते हैं, तो एक ज़माना वह भी था जब सनी देओल उनको बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। सलमान खान की निजी ज़िंदगी पर कई किताबें लिखी जा सकती हैं। मगर आज हम बात कर रहे हैं सलमान खान के नई मूवी के आए टीजर की, जो उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया।

नई फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र

सलमान खान की नई फिल्म आ रही है 'सिकंदर।' इसका टीज़र हाल ही में उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया। उस टीज़र की खास बात यह रही कि उसे टीज़र के ज़रिए वह अपने साथ हाल ही में हुए घटनाक्रम का जवाब देते नज़र आए। 'हम साथ साथ हैं' मूवी के दौरान उन पर ब्लेक बक यानी काले हिरण को मारने के आरोप लगे। इसके चलते उनको कुछ समय जेल में भी रहना पड़ा। इस घटनाक्रम में लॉरेंस बिश्नोई नामक गैंगस्टर उनके पीछे पड़ा है। मामला सीरियस तब हुआ जब सलमान के एक दोस्त और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को भी धमकी मिली तथा उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

टीज़र में खास डायलॉग

मूवी के ट्रेलर में जो विलन दिखाए गए उन्होंने खास तरह की टोपी पहन रखी है जिसमें सींग लगे हुए हैं और वे उन पर पीछे से वार करने की कोशिश करते हैं। तभी सलमान खान पलटते हैं और कहते हैं, "मेरे पीछे कई दुश्मन मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे पलटने की देर है।"

क्या यह लॉरेंस बिश्नोई को जवाब है या इसका कोई और मतलब है? आने वाले समय में लॉरेंस गैंग इसका क्या जवाब देती है यह देखना दिलचस्प रहेगा। मगर फिलहाल सलमान खान ने लॉरेंस को शायद अपना जवाब दे दिया है।

 

14 महीने बाद की वापसी लेकिन नहीं नज़र आया मोहम्मद शमी का जलवा
14 महीने बाद की वापसी लेकिन नहीं नज़र आया मोहम्मद शमी का जलवा

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के मैच में क्रिकेट प्रेमियों को मोहम्मद शमी का इंतज़ार था। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज गेंदबाज़ शमी 14 महीने बाद वापसी कर रहे थे।...

चीन का DeepSeek AI: ग्लोबल AI की दुनिया में एक नया गेमचेंजर
चीन का DeepSeek AI: ग्लोबल AI की दुनिया में एक नया गेमचेंजर

2023 में एक स्टार्टअप चीन के हांगझोउ शहर से शुरू होता है और कुछ ही समय में ग्लोबल AI इंडस्ट्री में हलचल मचा देता है। यही है DeepSeek AI की कहानी। यह...