इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर बना है वीडियो गेम, गेम में बनी है स्ट्रीट फाइटर

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर बना है वीडियो गेम, गेम में बनी है स्ट्रीट फाइटर

बॉलीवुड कलाकार एक्टिंग से लेकर बिज़नेस और समाज सुधार के कामों के लिए जाने जाते हैं। कई बॉलीवुड अदाकारा दुनिया के जाने-माने ब्रांड्स का चेहरा भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की एक अदाकारा ऐसी भी हैं जो वीडियो गेम का हिस्सा हैं। हम वीडियो गेम खेलने या उसे बनाने की बात नहीं कर रहे हैं। वो वीडियो गेम में लीड कैरेक्टर हैं। बॉलीवुड और टॉलीवुड में एक्टिंग कर चुकीं और आजकल सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर बनीं समीरा रेड्डी वो अदाकारा हैं। समीरा बॉलीवुड की पहली कलाकार हैं जिनपर वीडियो गेम बना है। समीरा: द स्ट्रीट फाइटरमें वे एक योद्धा के अवतार में हैं। समीरा का फ़िल्मी सफर भले ही बहुत लंबा और सफल नहीं रहा है। लेकिन बतौर इंसान उनका जीवन प्रेरणादायक है। वीडियो गेम की फाइटर की निजी ज़िंदगी में भी वे योद्धा से कम नहीं हैं।

परिवार की शरमिली लड़की से ग्लैमरस समीरा का सफर

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले लोग सूरत पर जाते हैं। इंसान की सीरत को बाद में ही देखा जाता है। खूबसूरत और फिट दिखने वाले लोगों पर सबकी नज़र ठहरती है। बॉलीवुड में समीरा की एंट्री ग्लैमरस गर्ल के रूप में हुई थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि समीरा हमेशा से वैसी रही हैं। समीरा युवावस्था में बेहद शरमीली थीं। साधारण लुक्स के साथ आँखों पर चश्मा। समीरा ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे फ़िल्मों का हिस्सा बनेंगी। वे एक मल्टीनैशनल कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थीं। उसी दौरान उन्हें पंकज उधास के म्यूज़िक एल्बम में साजन आहिस्तागाने में बतौर मॉडल काम करने का मौका मिला। उसके बाद उनके लिए इंडस्ट्री के रास्ते खुल गए।

पहली भारतीय अभिनेत्री जिनपर बना वीडियो गेम

समीरा रेड्डी वो पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिनका अपना मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च हुआ — ‘समीरा: द स्ट्रीट फाइटर। इस गेम में वे एक राजकुमारी का किरदार निभाती हैं, जो एक योद्धा है। बॉलीवुड और गेमिंग को एक साथ लाने का श्रेय समीरा को दिया जा सकता है। उनका यह गेम 2006 में लॉन्च हुआ था।

आज भी समीरा हैं प्रेरणास्रोत

आज के दौर में सोशल मीडिया पर फिल्टर लगाकर खुद को खूबसूरत दिखाने की होड़ लगी रहती है। इस दौर में समीरा ने अपने लुक्स को फिल्टर से ढकने के बजाय वे जैसी हैं वैसी ही दिखाना प्रेफर किया। वे सोशल मीडिया पर अपने ग्रे हेयर्स वाला लुक हो या सास के साथ डे-टू-डे लाइफ के वीडियो शेयर करना हो समीरा बेझिझक शेयर करती हैं। यही नहीं, समीरा अपने वीडियोज के ज़रिए बॉडी पॉज़िटिविटी के लिए प्रेरित करती हैं। समीरा ने अपनी जर्नी की बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद 102 किलो तक उनका वज़न पहुँच गया था। उन्होंने डिप्रेशन का भी सामना किया। समीरा ने लोगों को बताया कि उन्होंने खुद को स्वीकारना सीखा। अब सोशल मीडिया पर हर महिला को खुद से प्यार करना चाहिए का संदेश देती हैं। वे महिलाओं में अवास्तविक सुंदरता यानी फिल्टर और सोशल मीडिया के दबाव में न आने का संदेश देती हैं।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

पर्दे पर किरदारों में विकी नहीं, नज़र आता है सिर्फ उनका कौशल
पर्दे पर किरदारों में विकी नहीं, नज़र आता है सिर्फ उनका कौशल

हाल ही में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ देख ये लगा कि ऐसा कैसे हो सकता है। एक ही इंसान कई महान शख्सियतों को कैसे उनके जैसा ही पर्दे पर प्रदर्शित कर सकता...

गैबी पेटिटो के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री, जो बताती है कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती
गैबी पेटिटो के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री, जो बताती है कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती

आज का ज़माना इंटरनेट का ज़माना है। इस दौर में एक नया प्रोफेशन उभरकर सामने आया है – सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, ट्रैवल व्लॉगर। ये लोग भले ही सेलिब्रिटी...