'मैं हूं ना 2' में फिर रोमांस के साथ एक्शन करते हुए नज़र आएंगे शाहरुख खान

'मैं हूं ना 2' में फिर रोमांस के साथ एक्शन करते हुए नज़र आएंगे शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान ने साल 2023 में अपनी रोमांटिक हीरो की इमेज बदलकर खुद को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया। सालों बाद पर्दे पर वापसी कर उन्होंने फैंस के दिलों में दोबारा क़ब्ज़ा किया। हालांकि आज भी उनके चाहने वाले उनके रोमांटिक अंदाज़ के दीवाने हैं। अब वे अपने फैंस को पर्दे पर रोमांस और एक्शन करते नज़र आएंगे। जी हां, उनकी फिल्म मैं हूं नाके अगले पार्ट की तैयारी शुरू हो गई है। साल 2004 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म 'मैं हूं ना' में फैंस को रोमांस के साथ वे एक्शन करते हुए नज़र आए थे। फिल्म में शाहरुख एक कमांडो की भूमिका में नज़र आए थे। इस फिल्म में उनके साथ जायेद खान, अमृता राव और सुनील शेट्टी भी अहम किरदारों में थे। फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट के बनने की खबर से फैंस को एक बार फिर किंग खान के एक्शन अवतार को पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है।

'मैं हूं ना 2' पर शुरू हुआ काम

हाल ही में फराह खान ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो तो वे निर्देशन में फिर हाथ आज़माएंगी। फराह खान ने शाहरुख के साथ मैं हूं नाऔर हैप्पी न्यू ईयरफिल्में बनाई हैं, जिसमें मैं हूं नाबड़ी हिट रही। आपको बता दें कि 'मैं हूं ना' के पहले पार्ट को फराह खान ने डायरेक्ट किया था और फिल्म का निर्माण रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ था। अब फराह 'मैं हूं ना' के अगले पार्ट की तैयारी कर रही हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं शाहरुख खान ने भी 'मैं हूं ना 2' के लिए हां कर दी है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

क्या सुष्मिता भी होंगी फिल्म का हिस्सा?

मैं हूं नाफिल्म में शाहरुख के साथ सुष्मिता सेन की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में उन्हें देखकर हर किसी को अपनी लाइफ की उस टीचर की याद आई जिसे वे कभी पसंद करते थे। अपनी फिल्म में फराह ने यश चोपड़ा की हीरोइनों के शिफॉन साड़ी लुक का जादू कॉपी किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। अब देखना होगा कि क्यामैं हूं ना 2’ में सुष्मिता की भी वापसी होती है या नहीं। क्योंकि ज़्यादातर सीक्वल फिल्मों की यह खासियत रही है कि हीरो तो वही रहता है, लेकिन लीड एक्ट्रेस बदल जाती है। उम्मीद है किमैं हूं नाकी तरह अगले पार्ट में भी रोमांस के साथ एक्ट्रेस की खूबसूरती और सादगी दर्शकों के दिलों की धड़कनों को रोकने का काम कर पाएगी।

शाहरुख की आने वाली फिल्में

शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी के बाद उनके फैंस उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि इस साल उन्हें निराश होना पड़ेगा, क्योंकि 2025 में शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी लेकिन उनकी फिल्म 'किंग' साल 2026 में रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में वे सुहाना खान के साथ नज़र आएंगे। यही नहीं, उनकी 'पठान 2', 'ऑपरेशन खुखरी', 'ब्रह्मास्त्र' की स्पिन-ऑफ और करण जौहर के साथ एक अनाम फिल्म पर भी काम चल रहा है। आने वाले सालों में किंग खान दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

छोटी चीज़ हल्के में नहीं ली जानी चाहिए, कोहली के रणजी प्रदर्शन से लें सीख
छोटी चीज़ हल्के में नहीं ली जानी चाहिए, कोहली के रणजी प्रदर्शन से लें सीख

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप राउंड के मैचेज़ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार जाने-माने क्रिकेटर विराट कोहली दिल्ली की टीम में हैं। जाहिर है कि वो एक स्टार...

अपने लेडी लक को चीयर करने पहुंचे नारायण मूर्ति और ऋषि सुनक
अपने लेडी लक को चीयर करने पहुंचे नारायण मूर्ति और ऋषि सुनक

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन सुधा मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति का सेशन "माई मदर, माई सेल्फ" बहुत अलग मायनों में खास रहा। इस सेशन में...