बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जो फिल्मों के ज़रिये कुछ अलग विषय दर्शकों के सामने लेकर आते हैं। उनमें से एक हैं सान्या मल्होत्रा। वो अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज़’ में एक ऐसा विषय लेकर आ रही हैं जो समाज में बदलते दौर की एक सच्चाई दिखाता है। इस फिल्म में एक ऐसी कहानी है जो लगभग हर परिवार की कहानी है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। 58 सेकेंड के इस टीज़र में कहानी का सार झलक रहा है। फिल्म में सान्या के साथ निशांत दहिया लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज़ होने वाली है।
हमारी सोसायटी में बहू के मामले में दो तरह की सोच देखने को मिलती है। एक, बहू, बहू होती है और बेटी, बेटी। वहीं दूसरी, "हम शादी कर बहू नहीं बेटी लाए हैं।" बदलते जमाने में कई बार दूसरी सोच ज्यादा सुनने को मिलती है। लेकिन क्या वाकई में ऐसा होता है? कुछ इसी स्थिति पर फिल्म आ रही है ‘मिसेज’। सान्या मल्होत्रा की ये फिल्म शादी और इसके बाद ससुराल के रिश्तों और उनसे जुड़ी पेचीदगियों पर आधारित है।
'मिसेज' फिल्म में दिखेगी एक संगीत-प्रेमी लड़की की कहानी
'मिसेज' फिल्म में सान्या एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आएंगी जिसे संगीत से प्यार है। वह म्यूजिक सुनते ही झूमने लगती है। शादी के बाद वह ससुराल वालों को खुश रखने की कोशिश कर रही है। ससुराल जहां उसे "बहू नहीं बेटी" की तरह रखने की बात होती है। लेकिन इस बात का दूसरा एंगल भी देखने को मिल रहा है। उसे अक्सर यह बताया जाता है कि अब जिंदगी उसके हिसाब से नहीं चल सकती।
बहू के सब्र का बांध टूटने पर आता है भूचाल
इस फिल्म में ससुराल में बहू और परिवार के बीच की छोटी-छोटी परेशानियों को बखूबी दिखाने का प्रयास किया गया है। सान्या की इस फिल्म के टीज़र में देखने को मिल रहा है कि नई-नवेली दुल्हन को ससुराल में उसके खाना पकाने के कौशल पर आंका जाता है। ससुराल में दुल्हन की इच्छा से ज्यादा उसके हाथ का स्वाद उसकी पोजीशन बनाने में मदद करता है। उसे नए घर में नियमों का पालन करना होगा। लेकिन टीज़र के आखिर में बहू की बगावत की झलक भी देखने को मिल रही है। वह अपने पति से कहती है कि "अगर वह रूल फॉलो नहीं करेगी, तो क्या? क्या कर लोगे?" तो अब देखते हैं कि बहू और बेटी की नाव पर बैठी बहू इस अंतर को मिटा पाएगी या नहीं।
ओटीटी पर रिलीज़ होगी 'मिसेज़'
समाज की एक सोच पर प्रहार करने वाली ये फिल्म ZEE5 पर रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण बावेजा स्टूडियो ने किया है। फिल्म का निर्देशन आरती कदव ने किया है। फिल्म में सान्या और निशांत के अलावा कंवलजीत सिंह, अपर्णा घोषाल, मृणाल कुलकर्णी और नित्या मोयल अहम भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि अभी 'मिसेज' की रिलीज़ की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।