इन सर्दियों की छुट्टी बच्चों को दिखाएं घर पर ही ये फिल्में, सिखाती हैं जीवन जीने की कला

इन सर्दियों की छुट्टी बच्चों  को दिखाएं घर पर ही ये फिल्में, सिखाती हैं जीवन जीने की कला

सर्दियों का मौसम और उसपर बच्‍चों की छुट्टियां, ऐसे में उन्‍हें एक जगह बैठाकर रखना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में उनका ज्‍यादातर समय टीवी के साथ बीतता है। तो क्‍यों न टीवी पर उन्‍हें कुछ ऐसा दिखाएं जिससे मनोरंजन के साथ-साथ कुछ अच्‍छा सीखने को भी मिल जाए। आज के दौर में ओटीटी पर बच्‍चों के देखने के लिए भी कंटेंट की कमी नहीं है। डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार से नेटफ्लिक्स जैसे प्‍लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्‍में मौजूद हैं जो बच्‍चों को मनोरंजन के साथ कुछ सीख देती हैं।

सर्दियों के समय बच्‍चों के साथ आप भी वापस एक बार अपने बचपन में जाकर इन फिल्‍मों का आनंद ले सकते हैं। आपके लिए ऐसी ही कुछ फिल्‍मों की जानकारी हम लाए हैं जो आप ओटीटी पर अपने बच्‍चों को दिखा सकते हैं।

इनसाइड आउट

‘इनसाइड आउट’ बच्‍चों की अलग-अलग उम्र के पड़ाव में होने वाले बदलावों और उन्‍हें समझने में मदद करने वाली कहानी है। इस फिल्‍म के दो पार्ट आ चुके हैं। पहले पार्ट में 11 साल की रिले की कहानी दिखाई गई है। रिले की आंतरिक भावनाओं को पात्रों के रूप में दिखाया गया है। ख़ुशी, दुःख, गुस्सा, डर और घृणा जैसी भावनाओं के साथ बच्‍चे कैसे डील करें ये देखने को मिला है। वहीं इसका दूसरा पार्ट टीनएज बच्‍चों की कहानी दिखाता है।

टीन एज में बच्‍चों और पेरेंट्स के बीच तालमेल बैठाना और बच्‍चों को सही राह दिखाना बड़ा म‍ुश्किल होता है। बच्‍चे भी इस उम्र में खुद को लेकर और अपने जीवन में होने वाले बदलावों को लेकर कन्‍फ्यूज रहते हैं। अगर आपके घर में भी टीनएज बच्‍चे हैं तो रिले की टीनएज कहानी देख उन्‍हें अपनी सी लग सकती है। फिल्‍म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर मौजूद है।

मोआना

अभी हाल ही में मोआना फिल्‍म का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है। हो सकता है बच्‍चों के साथ आपने ये फिल्‍म सिनेमाघरों में देखी हो। अगर आपने इसका पहला पार्ट नहीं देखा तो बच्‍चों को डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर दिखा सकते हैं।

इस फिल्‍म में बच्‍चों को कभी भी हार न मानने की सीख के साथ अपने दिल की सुनने की सीख मिलती है। साथ ही किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करना भी इस फिल्‍म से सीखने को मिलता है।

ओरॉयन एंड द डार्क

अगर आपका बच्‍चा भी किसी न किसी चीज से डरता है, या उसे हर चीज से ही डर लगता है, तो ‘ओरायन एंड द डार्क’ एक ऐसी फिल्‍म है जिसके जरिए आप बच्‍चों को डर से जीतना सिखा सकते हैं।

ओरॉयन एंड द डार्क एक ऐसे बच्‍चे की कहानी है जो दुनिया की हर चीज से डरता है। लेकिन ओरायन की अंधेरे से दोस्‍ती होने पर उसके नजरिए में बदलाव आता है। इस फिल्‍म के जरिए बच्‍चों को अपने डर से निपटने के लिए हिम्‍मत से डर पर काबू पाने की सीख मिलेगी।

ये फिल्‍म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और अगर आपने अब तक ये फिल्‍म नहीं देखी तो अपने बच्‍चों के साथ जरूर देखें।

अप

ये फिल्‍म सिर्फ बच्‍चों के लिए नहीं है बल्कि बड़ों को भी जीवन जीने की सीख देती है। फिल्‍म की कहानी प्रेरणादायक है। इसमें कार्ल नाम के एक बुजुर्ग की कहानी दिखाई गई है। पत्‍नी की मृत्‍यु के बाद वो काम करने की कोशिश करता है जो पत्‍नी के साथ करना चाहता था।

उसकी इस यात्रा में काफी मुश्किलें आती हैं, लेकिन वो हार नहीं मानता। फिल्‍म सिखाती है कि जीवन में कुछ भी हो, कितनी भी मुश्किलें आएं, आप दृढ़ निश्‍चय से किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं। इस फिल्‍म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

टर्निंग रेड

ये फिल्‍म भी टीनएज बच्‍चों के जीवन को दिखाती है। इस उम्र में शरीर में होने वाले बदलावों को कुछ अलग अंदाज में टर्निंग रेड में दिखाया गया है। फिल्‍म में एक टीनएज लड़की की कहानी है, जो अपनी मां को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है।

वो अपने टीनएज के अहसास और हम उम्र दोस्‍तों की तरह खुलकर जीना चाहती है लेकिन मां की खातिर अपनी भावनाओं को नजरअंदाज करती है। उसके परिवार में महिलाओं को एक वरदान या श्राप मिला है, जिसकी वजह से टीनएज में एक्‍स्‍ट्रीम इमोशंस की वजह से वे पांडा में बदल जाती हैं। इसके साथ भी ऐसा होता है और वो इस स्थिति में परिवार और दोस्‍तों को खुद से दूर कर देती है।

टीनएज में इमोशंस पर कंट्रोल कर अपनी लाइफ को कैसे संभाल सकते हैं, ये इस फिल्‍म में बखूबी दिखाया गया है। ये फिल्‍म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर मौजूद है।

महेंद्र सिंह धोनी ने लिया आईपीएल से संन्यास इस सीजन मेंटर की भूमिका में नज़र आयंगे
महेंद्र सिंह धोनी ने लिया आईपीएल से संन्यास इस सीजन मेंटर की भूमिका में नज़र आयंगे

कुछ लोगों के कलेजे को शायद ठंडक पड़ गयी होगी धोनी अब आईपीएल में खेलते नज़र नहीं आयंगे | भारत को अपनी कप्तानी में नयी ऊंचाइयों तक ले जाने वाले धोनी ने...

‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ला रहे हैं सी. शंकरन नायर की कहानी, जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है कहानी
‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ला रहे हैं सी. शंकरन नायर की कहानी, जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है कहानी

बॉलीवुड में सालों पहले वेट्रन एक्टर मनोज कुमार उन कलाकारों में थे जिनकी पहचान देशभक्ति वाली फ़िल्मों के रूप में उभरकर आई। जिसकी वजह से उन्हें भारत...