बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर अब पर्दे पर एक नए किरदार में नज़र आने की तैयारी कर रही हैं। वे अपकमिंग फिल्म में इच्छाधारी नागिन के किरदार में नज़र आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग का आगाज़ कर दिया गया है। फिल्म के निर्माता निखिल दिवेदी हैं।
श्रद्धा कपूर बना पाएंगी नागिन के रूप में पहचान
एक्टिंग के तौर पर अलग-अलग किरदार निभाना एक कलाकार को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। श्रद्धा कपूर हॉरर कॉमेडी के बाद अब नागिन के किरदार में कितना पसंद आएंगी, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, उनके लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कई एक्ट्रेसेज़ नागिन के किरदार में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं।
इच्छामदारी नागिन का नाम सुनते ही अब दर्शकों के जेहन में एकता कपूर के सीरियल का नाम आता है। इस सीरियल में मौनी रॉय की जगह आज तक कोई भी एक्ट्रेस नहीं ले पाई है। अलग-अलग सीजन्स में एक्ट्रेसेज़ नागिन बनीं, लेकिन मौनी जैसी लोकप्रियता किसी को नहीं मिली। इसके पहले श्रीदेवी ने नागिन और नगीना में नीली आंखें और सफेद लिबास के साथ पर्दे पर इच्छाधारी नागिन के रूप में दर्शकों पर छाप छोड़ी।
अब फिल्म इंडस्ट्री से हमें नागिन के रूप में मासूम सी दिखने वाली श्रद्धा कपूर मिलने वाली हैं। आपको बता दें कि 2020 में श्रद्धा कपूर को लेकर नागिन पर आधारित फिल्म को बनाए जाने की घोषणा हुई थी। हालांकि, किन्हीं वजहों से वो अब तक शुरू नहीं हो पाई। लेकिन अब खबर आई है कि जल्द ही इस फिल्म का काम शुरू होने वाला है। फिल्म के वीएफएक्स का काम जून में शुरू हो सकता है।
ज़बरदस्त होगा फिल्म का वीएफएक्स
आपको बता दें कि इस फिल्म में वीएफएक्स का कमाल एक बार फिर देखने को मिलने वाला है। मेकर्स विजुअल इफेक्ट्स पर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। टीवी में आने वाले नागिन सीरियल में भी इफेक्ट्स डालने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल होता है। हालांकि, यह बात अलग है कि वो प्रभावित करने में कामयाब नहीं रहा। अब जब ‘नागिन’ पर आज के दौर में फिल्म आ रही है तो ज़ाहिर सी बात है कि वीएफएक्स अव्वल दर्जे का होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पारंपरिक भारतीय लोक कथाओं में निहित विषय को ध्यान में रखते हुए, फिल्म में व्यापक वीएफएक्स होगा।
ये एक्ट्रेसेज़ पर्दे पर पहले निभा चुकी हैं नागिन का किरदार
आपको बता दें कि 70 के दशक से फिल्मों में नागिन की भूमिकाओं में पर्दे पर अदाकाराओं ने अपनी छाप छोड़ी है। 1976 में रीना रॉय ने फिल्म ‘नागिन’ में यह किरदार निभाया था। उन्हें इस किरदार में दशकों तक याद रखा गया। नीली आंखों के साथ एक खूबसूरत इच्छाधारी नागिन 1986 में पर्दे पर छाई। जी हां, श्रीदेवी के 'नगीना' में इच्छाधारी नागिन के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं। उसके बाद 1990 में रेखा ने शेषनाग में काम किया।
यही नहीं, टीवी पर तो नागिन के रूप में एकता कपूर सीजन दर सीजन नई एक्ट्रेसेज़ को नागिन के रूप में प्रस्तुत करती हैं। हालांकि, पहले सीजन में मौनी रॉय को नागिन के रूप में सबसे ज़्यादा सराहा गया। अनीता हसनंदानी, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंद्रा से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक कई एक्ट्रेसेज़ नागिन का किरदार निभा चुकी हैं।
अब श्रद्धा की फिल्म के बाद दर्शक उनकी तुलना मौनी रॉय से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस मौनी को श्रद्धा से बेहतर बता रहे हैं। हालांकि, अब यह तो फिल्म के बाद ही पता चलेगा कि श्रद्धा कपूर नागिन के रूप में पर्दे पर पहचान बनाने में कामयाब होंगी या नहीं।