आने वाली फिल्में: 'जिगरा' से 'पुष्पा 2' तक, फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

आने वाली फिल्में: 'जिगरा' से 'पुष्पा 2' तक, फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

सिनेमा प्रेमियों के लिए साल 2024 कई बड़ी फिल्में लेकर आया है। आने वाले दिनों में 'सिंघम अगेन' से सिंघम की दहाड सिनेमाघरों में गूंजने वाली है, जबकि 'पुष्पा 2' में पुष्पा का स्वैग एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की 'जिगरा' भाई-बहन के प्यार की कहानी लेकर तैयार है। विकी कौशल 'छावा' में दमदार अदाकारी से फैंस को दीवाना करने वाले हैं।

इस साल के आखिरी दिनों में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जो त्यौहारों से लेकर साल 2024 के आखिरी दिनों में दर्शकों को बेहतरीन तोहफा देने वाली हैं। आइए जानते हैं कि इन आखिरी दिनों में आपके लिए कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं:

जिगरा

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। आलिया इन दिनों फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'जिगरा' में आलिया बड़ी बहन की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि वेदांग उनके छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में वेदांग किसी क्राइम सस्पेक्ट के रूप में अरेस्ट हो जाते हैं और आलिया उन्हें छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। एक बड़ी बहन जिसने अपने भाई को हर खतरे से बचाने का वादा किया था, आलिया उसे निभाने के लिए जान जोखिम में डालने को तैयार है। 'जिगरा' में भाई-बहन के प्यार की यह कहानी दर्शक 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

भूल भुलैया 3

इन दिनों हॉरर कॉमेडी का जादू दर्शकों पर खूब चल रहा है। हॉरर कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों के लिए भूल भूलैया 3’ रिलीज को तैयार है। इस फ्रैंचाइजी के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं। तीसरे पार्ट का ट्रेलर भी काफी जबरदस्त लग रहा है।

तीसरे पार्ट में मंजुलिका की वापसी कर मेकर्स पहले पार्ट की यादें ताजा करने वाले हैं। भूल भूलैया 3’ में मंजुलिका अपने सिंहासन को वापस पाने आ रही है। वहीं खेल खेल में रूह बाबा बने कार्तिक का इस बार मंजुलिका से सामना होने वाला है।

कार्तिक आर्यन, तृत्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म हॉरर कॉमेडी के फैन्स के लिए एक बड़ा तोहफा होगी, जो इस फ्रैंचाइजी के पहले दो पार्टों के बाद इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फ्रैंचाइजी 'सिंघम अगेन' दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। इस बार अजय देवगन के साथ कई बड़े सितारे फिल्म में नजर आएंगे।

'सिंघम अगेन' में पुलिस फोर्स के सिम्बा, सूर्यवंशी के साथ-साथ लेडी ऑफिसर की भी एंट्री होगी। लेडी ऑफिसर के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। पुलिस एक्शन के दीवाने फैंस के लिए पर्दे पर धमाल होने वाला है।

इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, जैकी श्राफ, टाइगर श्राफ और अर्जुन कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 'सिंघम अगेन' दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।

कंगुवा

अब सिनेमाप्रेमी सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों का ही इंतजार नहीं करते हैं। पैन इंडिया फिल्में हिंदी भाषा में भी रिलीज होने की वजह से साउथ की फिल्में दर्शकों को भा रही हैं। साउथ सुपरस्टार कंगना नहीं, बल्कि सूर्या की फिल्म "कंगुवा" का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस फिल्म में साउथ के जाने-माने कलाकार सूर्या मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इसके अलावा, फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आएंगे, जो एक निगेटिव किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के लुक की चर्चा काफी समय से हो रही है। दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन फिल्म में देखने को मिलने वाला है।

"कंगुवा" अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा होगी, जो साउथ की फिल्मों के फैन हैं।

पुष्‍पा 2‍

अल्लू अर्जुन की अत्यधिक प्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2' का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अल्लू के लुक के साथ-साथ इसके गानों का जादू अभी से ही लोगों पर छाया हुआ है।

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन का स्वैग एक बार फिर एकदम अलग अंदाज में देखने को मिलने वाला है। मेकर्स फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसी वजह से इसकी रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है। मेकर्स कुछ फाइट सीक्वेंस को दोबारा शूट कर फिल्म को परफेक्ट पुष्पा अंदाज में दर्शकों के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं।

'पुष्पा 2' 6 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा होगी, जो उनकी अदाकारी और एक्शन के दीवाने हैं।

छावा

हाल ही में विकी कौशल की फिल्म 'गुड न्यूज बैड न्यूज' में उन्हें एकदम अलग किरदार में नजर आये। सैम बहादुर के बाद इस कॉमिक अंदाज ने उन्हें सीरियस भूमिकाओं से अलग भी पहचान बनाने का मौका दिया। लेकिन जल्द ही फैंस को फिर एक बार विकी हाई जोश के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

उनकी आने वाली पीरियॉडिक फिल्म 'छावा' में वे वीर योद्धा संभाजी महाराज के किरदार को निभाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। इसमें वे अकेले ही सैकड़ों दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं।

विकी के फैंस उन्हें इस जबरदस्त किरदार में 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं। यह फिल्म विकी के फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा होगी, जो उनकी अदाकारी और एक्शन के दीवाने हैं।

 

इंडो वेस्टर्न ड्रेस: एथनिक के साथ मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं तो ट्राई करें ये फ्यूजन ड्रेसेज
इंडो वेस्टर्न ड्रेस: एथनिक के साथ मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं तो ट्राई करें ये फ्यूजन ड्रेसेज

पिछले कुछ समय में एथनिक ड्रेसेज को मॉर्डन टच देकर नए ट्रेंड की शुरुआत हुई है। इसमें पारंपरिक ड्रेसेज को फ्यूजन करके मॉर्डन लुक दिया जाता है। फिर चाहे...

को-ऑर्ड सेट: अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं
को-ऑर्ड सेट: अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं

हर दौर में फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड आता है,जो कुछ दिनों तक लोगों के स्टाइलिंग का हिस्सा बन जाता है। पिछले कुछ समय में एक ट्रेंड काफी छाया हुआ...