‘द डिप्लोमैट’ में दुश्मन देश में फंसी लड़की को बचाने का ज़िम्मा उठाएंगे जॉन अब्राहम

‘द डिप्लोमैट’ में दुश्मन देश में फंसी लड़की को बचाने का ज़िम्मा उठाएंगे जॉन अब्राहम

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो अपनी दम पर आगे बढ़ने का प्रयास करते आ रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं जॉन अब्राहम। मॉडलिंग से एक्टिंग में आए जॉन के लिए फिल्मी सफर आसान नहीं रहा है। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। अब जल्द ही जॉन की अगली फिल्म रिलीज को तैयार है। उनकी फिल्म 'द डिप्लोमैट' सच्ची घटना पर आधारित है और इसका टीज़र काफी ज़बरदस्त लग रहा है। जॉन अब्राहम फिल्म में एक प्रभावी अवतार में नज़र आ रहे हैं।

देश वापस भेजने की मुहिम पर निकले जॉन

द डिप्लोमैटमें जॉन भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह के किरदार में नज़र आने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग पाकिस्तान एम्बेसी में होती है। वहां उनके सामने ऐसी स्थिति आती है जिसे हैंडल करने के लिए साहस से ज़्यादा कूटनीति की आवश्यकता होती है। कहानी में साल 2017 में भारत की बेटी को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की कोशिशों को दिखाया गया है।

ट्रेलर में ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जा रही है, जो पाकिस्तान में फंस जाती है। वहां से बच निकलने की कोशिश में वो भारतीय एम्बेसी में घुस जाती है। कुछ लोग उसका पीछा कर उसे मारने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। उसके अंदर आने के बाद एम्बेसी पर हमला होने से जे.पी. सिंह पहले उस पर यकीन नहीं करते।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह लड़की जबरदस्ती शादी करवाए जाने के बाद वहां कैद कर ली गई है। उसे वहां हर दिन यातनाओं का सामना करना पड़ता है। वह किसी भी तरह वापस आना चाहती है। जे.पी. सिंह उसकी कहानी जानने के बाद उसे भारत भेजने की कोशिश करते हैं, जिसमें उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस सच्ची घटना में जे.पी. सिंह की सूझबूझ और साहस को जॉन अब्राहम बखूबी निभाते नज़र आ रहे हैं। अब देखना है कि ये कहानी दर्शकों को लुभा पाती है या नहीं।

कब हो रही है रिलीज?

द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम के साथ शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा और सादिया मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग ने किया है। फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैद डिप्लोमैटके टीज़र को देखने के बाद जॉन के फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

वैलेंटाइन डे पर दीजिए अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ख़ास गिफ्ट
वैलेंटाइन डे पर दीजिए अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ख़ास गिफ्ट

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे अब आने को ही है। अगर आपने अभी तक यह प्लान नहीं किया है कि आप अपनी पार्टनर को क्या देने वाले हैं तो कोई बात नहीं, अभी भी...

नेटफ्लिक्स ला रहा है दर्शकों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक सीरीज़ और फिल्में
नेटफ्लिक्स ला रहा है दर्शकों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक सीरीज़ और फिल्में

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में नेटफ्लिक्स दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। वजह, इस प्लेटफॉर्म पर सभी वर्ग के दर्शकों के लिए कंटेंट की भरमार है। आने वाले दिनों...