'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में ऊषा नाडकर्णी की कुकिंग फेल, आत्मविश्वास पास

'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में ऊषा नाडकर्णी की कुकिंग फेल, आत्मविश्वास पास

टीवी जगत और मराठी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा ऊषा नाडकर्णी इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में कुकिंग के हुनर से दिल जीतने आई हैं। पवित्र रिश्ता में उनके किरदार ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई थी। मराठी फिल्मों में भी वे अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। अब इस बार वे कुकिंग की दुनिया में रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान जैसे महारथियों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। ऊषा नाडकर्णी के पास निजी जीवन का कुकिंग अनुभव तो खूब है, लेकिन आजकल के मॉडर्न कुकिंग स्टाइल और नई डिशेज़ में वे कितनी पास होंगी, या नए कुकिंग मास्टर्स के बीच फेल होंगी, यह तो समय ही बताएगा। लेकिन इस उम्र में रियलिटी शो में आकर पूरे आत्मविश्वास के साथ चैलेंज स्वीकार करने के लिए उनकी जितनी सराहना की जाए, वो कम है। हालांकि हाल ही में आए एक एपिसोड में उनकी परफॉर्मेंस निराशाजनक रही, फिर भी फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

जज ने ऊषा की डिश चखने से किया इनकार

हाल के एपिसोड में ऊषा ताई ने ड्राई चिकन बनाया था। उनकी डिश का जजों ने कुछ ऐसा पोस्टमॉर्टम किया कि वह शर्मिंदा हो गईं। रणवीर बरार ने कहा कि यह अंदर से पूरा कच्चा है, इसे खाकर बीमार पड़ सकते हैं। ऊषा ने अपनी बात रखने की कोशिश की और कहा कि उन्होंने चेक किया था। विकास खन्ना ने उन्हें समझाया कि अगर वह चिकन के अंदर गहरे कट लगा देतीं तो वह अच्छे से पक जाता। फराह खान ने कहा कि "आप सुनती नहीं हैं, इसलिए ऐसा हुआ।" नेगेटिव रिमार्क्स के बावजूद भी ऊषा नाडकर्णी हताश नहीं हुईं, बल्कि उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि "अगली बार और बेहतर करने की कोशिश करूंगी।"

ऊषा नाडकर्णी का व्यक्तित्व हो रहा पसंद

सीनियर कलाकार होने के बावजूद ऊषा नाडकर्णी काफी विनम्र हैं। उन्होंने खाना खराब होने पर जजों से माफी मांगी, जबकि वहीं निक्की तंबोली ने विकास खन्ना की एडवाइस को रिजेक्ट करते हुए कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म पर कुछ नया करना चाहती हैं। ऊषा ताई सभी जजों से माफी मांगने के साथ-साथ अपने अंदर सुधार की बात करती नजर आईं।

वे शो पर लोगों को हंसाने का काम भी करती रहती हैं। नेगेटिव रिमार्क्स मिलने के बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि "आज मुर्गी बहुत उदास होगी, मरने के बाद भी कच्ची रह गई।" उनकी संजीदगी के साथ ह्यूमर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस उम्र में उनका कुछ नया करने का जज़्बा भी बेमिसाल है।

प्रोमोज़ में ऊषा नाडकर्णी छाई हुई हैं

चाहे शो के प्रोमो हों या सेट की हलचल, ऊषा ताई हमेशा मनोरंजन का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। शो के प्रोमोज़ में कुकिंग के साथ-साथ उनके हल्के-फुल्के अंदाज और कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अर्चना पूरन सिंह के साथ उनकी जोड़ी बनते ही उन्होंने ऐसा एक्सप्रेशन दिया कि सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। वहीं, अर्चना के साथ कुकिंग करते हुए लोग कहने लगे कि "इनकी नोंक-झोंक सास-बहू की याद दिला रही है।" कुकिंग के साथ-साथ ऊषा नाडकर्णी अपने अनोखे अंदाज से भी दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह सफल हो रही हैं।

'पंचायत' और 'ग्राम चिकित्सालय' वेब सीरीज़ की कामयाबी दर्शाती है कि हमारा भारतीय मन सरल और सुलभ है
'पंचायत' और 'ग्राम चिकित्सालय' वेब सीरीज़ की कामयाबी दर्शाती है कि हमारा भारतीय मन सरल और सुलभ है

वेबसीरीज के ज़माने में जहां साइंस फिक्शन, हॉरर और थ्रिल का अपना एक अलग जोनर है वहीं पुरानी परिपाटी में लिपटर मिडल क्लास को टारगेट करती वेबसीरीज का भी...

क्या 'सितारे ज़मीं पर' समझा पाएगी हमें उस नॉर्मल की परिभाषा
क्या 'सितारे ज़मीं पर' समझा पाएगी हमें उस नॉर्मल की परिभाषा

हाल ही में आमिर ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सितारे ज़मीं का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। यह फ़िल्म 20 जून को रिलीज़ होगी और आमिर ख़ान तीन साल बाद इस फ़िल्म...