दिल्ली में शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार आइए चितली क़ब्र

दिल्ली में शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार आइए चितली क़ब्र

अक्सर लोग दिल्ली में आकर सिर्फ घूमना ही पसंद नहीं करते, वे यहां आकर लेटेस्ट फैशनेबल चीज़ों की शॉपिंग करना भी पसंद करते हैं। अगर आप दिल्ली में कुछ सस्ता और फैशनेबल लेने के लिए सोचते हैं कि सिर्फ लाजपत नगर और सरोजनी ही काफ़ी हैं तो आप ग़लत हैं। दिल्ली में ग़रीबों का एक खान मार्केट है चितली क़ब्र। यहां आपको टॉप ब्रांड्स के सरप्लस, डेड स्टॉक और डिज़ाइनर रिजेक्टेड पीसेज़ आसानी से मिल जाएंगे। सबसे बड़ी बात है कि यहां आने में आपको कोई अलग से प्लानिंग करने की ज़रूरत नहीं होगी। ज़ाहिर है कि अगर आप दिल्ली आते हैं तो पुरानी दिल्ली के खानों का मज़ा लेने के लिए जामा मस्जिद आएंगे। बस जामा मस्जिद के गेट नंबर एक से जो गली जा रही है वो चितली क़ब्र है।

कैसे पहुंचें

अगर आप मेट्रो से आ रहे हैं तो आप जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर उतरकर रिक्शा या पैदल चितली क़ब्र पहुंच सकते हैं। याद रखें आपको मेट्रो के गेट नंबर तीन से बाहर आना है। यहां आप रिक्शा में बैठिए। उसे कहिए आपको चितली क़ब्र चौक उतरना है। बस चौक पर उतरकर आप पैदल ही इस जगह को एक्सप्लोर करें। यहां अगर आपको सस्ती शॉपिंग करनी है तो अपनी बार्गेनिंग स्किल्स को अपनाएं। आप एक स्मार्ट शॉपर हैं आप इस बात को जानते ही होंगे कि आपको कोई ब्रांड की कुर्ती या जींस दिख रही है तो उसे देखते ही एक्साइटेड ना हों। आराम से देखें और आपस में इस बात पर चर्चा ना शुरू कर दें कि देखो, यहां कितना सस्ता मिल रहा है।

तीन बैच में लगता है बाज़ार

इस बाज़ार का अपना एक तरीका है। यह बाज़ार सुबह 5 बजे से शुरू होकर रात को एक-दो बजे तक लगता है। बाज़ार तीन स्लॉट्स में लगता है। एक सुबह 5 बजे से 11 बजे तक, दूसरा 11 से रात को 9 बजे तक और तीसरा 9 से रात को एक-दो बजे तक लगता है। इस बाज़ार की मेन दुकानें सेकंड स्लॉट में खुलती हैं। जबकि सुबह और रात का बाज़ार अक्सर दुकानों के बाहर पटरी पर लगता है। यहां का सुबह और रात का बाज़ार दोपहर के मेन बाज़ार से थोड़ा सस्ता होता है। लेकिन पटरियों पर मिलने वाले सामान को आप हल्के में लेने की भूल ना करें। इन पटरियों पर आपको टॉप ब्रांड के आइटम्स मिल जाएंगे। यहां तक कि अगर आप पाकिस्तानी सूट के शौक़ीन हैं तो यहां पर आपको यह भी आसानी से मिलेंगे। इसके अलावा वेस्टर्न वियर की भी अच्छी वैरायटी आपको यहां मिलेगी।

सब कुछ है यहां

यह बाज़ार अपने आप में शॉपिंग का पूरा हब है। यहां आपको बड़ों के कपड़ों से लेकर किड्स वियर, होम फर्निशिंग, डेकोरेटिव पीसेज़, डिज़ाइनर कटलरी सभी कुछ मिलेगा। इसके अलावा बच्चों की टॉयज़ की वाइड वैरायटी आपको मिल जाएगी। आप अपने साथ एक बड़ा शॉपिंग बैग लेकर चलें। इससे आपको ही सुविधा होगी। बस इस बाज़ार का एक माइनस पॉइंट है कि चूंकि यह जामा मस्जिद के बहुत पास है तो यहां भीड़ बहुत होती है। ऐसे में खुद को और अपने सामान को अच्छे से मैनेज करें। थोड़ा बहुत कैश लेकर चलना आपके लिए बेहतर होगा। इसके अलावा कुछ चेंज भी अपने साथ रखें। वैसे बहुत से दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं।

खाने भी हैं यहां

बीच में अगर आप शॉपिंग करते हुए थक जाएं तो आप यहां खाने का भी आनंद ले सकते हैं। यहां पर आपको पुरानी दिल्ली की चाट जैसे लॉन्ग चिड़े, खट्टी-मीठी इमली और अमरूद का मज़ा भी मिलता रहेगा। इसके अलावा अगर आप नॉनवेज लवर हैं तो इसी बाज़ार में आपको हवेली आज़म ख़ां और तौसीफ़ की बिरयानी भी मिलेगी। इन्हें आप टेस्ट करना ना भूलें। वहीं जब आप शॉपिंग खत्म करेंगे तो आप जामा मस्जिद का खाना भी ट्राई करना ना भूलिएगा। हां, थक-हार कर जब आप रात को जामा मस्जिद की सीढ़ी पर बैठेंगे तो आपको बहुत मज़ा आने वाला है। एक बार आप चितली क़ब्र पर शॉपिंग करने ज़रूर आएं। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आपको अलग क़िस्म का एक्सपीरियंस मिलेगा। आप यहां पर बार-बार शॉपिंग करना पसंद करेंगे।

पर्दे पर किरदारों में विकी नहीं, नज़र आता है सिर्फ उनका कौशल
पर्दे पर किरदारों में विकी नहीं, नज़र आता है सिर्फ उनका कौशल

हाल ही में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ देख ये लगा कि ऐसा कैसे हो सकता है। एक ही इंसान कई महान शख्सियतों को कैसे उनके जैसा ही पर्दे पर प्रदर्शित कर सकता...

गैबी पेटिटो के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री, जो बताती है कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती
गैबी पेटिटो के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री, जो बताती है कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती

आज का ज़माना इंटरनेट का ज़माना है। इस दौर में एक नया प्रोफेशन उभरकर सामने आया है – सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, ट्रैवल व्लॉगर। ये लोग भले ही सेलिब्रिटी...