अगर आपको भी लगना है कपड़ों से अमीर, तो यहां जाने बेस्ट कॉम्बिनेशन

अगर आपको भी लगना है कपड़ों से अमीर, तो यहां जाने बेस्ट कॉम्बिनेशन

हम लोग चाहे माने या न मानें लेकिन हम लोग अमीर लोगों की लाइफ स्टाइल से प्रभावित होते हैं। अगर बात अमीर लोगों के ड्रेसिंग सेंस की होती है तो वह सच में बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट होते हैं। खासतौर से उनके कलर कॉम्बिनेशन का कोई जवाब नहीं होता। अगर आपको भी अपने कपड़ों से अमीर लगना है तो यहां हम आपको कुछ कलर कॉम्बिनेशन के बारे में जानकारी देंगे। यह कलर कॉम्बिनेशन आप वेस्टन और इंडियन दोनों पर अप्लाई कर सकते हैं।

 

ग्रीन और ब्लैक

 

ब्लैक के साथ अब कुछ भी चलेगा वाले जमाने को अब आप भूल ही जाएं तो बेहतर है। ब्लैक के साथ इस समय जो कलर फैशन को हिट कर रहा है वो है ग्रीन। ग्रीन का कोई भी शेड ब्लैक के साथ बहुत फबेगा। अगर आपको पूरा ब्लैक पहनने का शौक है तो आप ग्रीन स्कार्फ या दुपट्‌टे के साथ इसे टीमअप कर सकते हैं। इसके अलावा आप जूलरी भी ग्रीन कैरी कर सकते हैं। 

 

 

डार्क ब्लू और लाइट ब्लू

 

ब्लू के साथ अगर हम कॉम्बिनेशन बनाने की सोचते हैं तो हमारे दिमाग में ब्लू के साथ में व्हाइट का ही कॉम्बिनेशन आता है लेकिन नहीं थोड़ा फैशन के साथ प्रयोग करने को तैयार हो जाएं। आप बलू के साथ ब्लू का ही कॉम्बिनेशन बनाएं। बस इसके शेड में अंतर होना चाहिए। आपको पता है कि डार्क ब्लू के साथ लाइट ब्लू का कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत नजर आता हे। इससे आपके अनब्रांडेड कपड़े भी महंगे लगने लगते हैं।

 

व्हाइट और बेज

 

बेज एक ऐसा कलर है जो हर उम्र और रंग रुप की महिलाओं पर अच्छा लगता है। यह कलर, ब्लैक, रेड और व्हाइट की तरह एवरग्रीन है। लेकिन बात अगर इसके साथ कॉम्बिनेशन की करें तो यह व्हाइट के साथ बहुत फबता है। खासकर अगर आप कोई वेस्टन आउटफिट पहन रहे हैं तो यह फैशन के लिहाज से परफैक्ट नजर आने वाला है।

 

 

बेज और ब्राउन

 

कभी ब्राउन एक ऐसा कलर था जो केवल बॉटम तक ही सीमित था।  हालांकि जो लोग भी इसे पसंद करते थे वो इसे पहनना पसंद करते थे लेकिन अब अक्सर लोग ब्राउन कलर के साथ खुद को फैशनेबल कहलवाना पसंद करते हैं। अगर आप भी ब्राउन के साथ किसी कॉम्बिनेशन की तलाश में हैं तो बेज को चुनें। यह दोनों एक-दूसरे के साथ परफैकट नजर आते हैं।

 

 

क्रीम और मस्टर्ड

 

अगर आप को भी रिच के साथ इंटुएक्चल लगने  का शौक है तो आप क्रीम कलर को पसंद करते हैं। क्रीम कलर आपकी पर्सनेलिटी को बहुत ही सूदिंग दिखाता है। क्रीम कलर के साथ मस्टर्ड कलर का कॉम्बिनेशन बहुत अचछा लगता है। अगर आपको इंडो वेस्टन ड्रेसेज पहनने का शौक है तो आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं। अगर आप लाइट कलर पहनने के शौकीन हैं तो मसटर्ड कलर को आज ही अपने कलेक्शन में शामिल करें।

कपड़े भी मूड ठीक करने का काम करते हैं, डोपामाइन ड्रेसिंग है खुद को खुश करने का तरीका
कपड़े भी मूड ठीक करने का काम करते हैं, डोपामाइन ड्रेसिंग है खुद को खुश करने का तरीका

तनाव और अवसाद ऐसे शब्द हैं जो मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से लोगों की ज़िंदगी में बड़ी आसानी से जगह बना रहे हैं। बदलते सामाजिक परिवेश में खुशी के मायने...

'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में ऊषा नाडकर्णी की कुकिंग फेल, आत्मविश्वास पास
'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में ऊषा नाडकर्णी की कुकिंग फेल, आत्मविश्वास पास

टीवी जगत और मराठी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा ऊषा नाडकर्णी इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में कुकिंग के हुनर से दिल जीतने आई हैं। पवित्र रिश्ता में...