जूलरी पहनने का है शौक, लेकिन इसे पहनने से पहले जानें कि कौन सी नेकलाइन के साथ किस तरह की जूलरी फबेगी

जूलरी पहनने का है शौक, लेकिन इसे पहनने से पहले जानें कि कौन सी नेकलाइन के साथ किस तरह की जूलरी फबेगी

हम कह सकते हैं कि जूलरी महिलाओं का एक पहला प्यार होती है और कुछ खास मौके होते हैं तो इनके बिना सजने-संवरने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अगर आप भी उनमें से है जो जूलरh पहनने की शौकीन है और आपको समझ नहीं आ पा रहा कि किस तरह की जूलरी किस नेकलाइन पर पहनी जाए तो आप इस आर्टीकल को एक गाइड के तौर पर देख सकती हैं। अगर हम अपनी नेकलाइन के हिसाब से जूलरी पहनते हैं तो यह हम पर ज्यादा खिलती है। नीचे दिए गए इस लेख में आप जानें कि दीवा लुक के लिए कौन सी नेकलाइन पर कौन सी जूलरी पहनी जाए। वैसे भी मौसम शादिया का माैसम है। ऐसे में आपको स्टाइलिश तो लगना ही होगा।

 

शॉर्ट राउंड नेकलाइन पर रानी हार का कॉम्बिनेशन

 

          अगर आप भी उनमें से हैं जो ड्रेसेज में बहुत गहरे गले पहनना पसंद नहीं करती और अक्सर राउंड नेकलाइन रखना पसंद करती हैं तो आप इसके साथ रानी हार या लॉन्ग पेंडेट वाली पीस कैरी कर सकती हैं। लंबा हार पहनने से फायदा यह होगा कि आपकी सिंपल नेकलाइन हाईलाइट नहीं होगी। आपको अपना रानी हार भी पहनने का मौका मिल जाएगा जो कि न जाने कब से वॉर्डरोब की लॉकर की शोभा बढ़ा रहा है। 

 

 

कॉलर वाले गले के साथ सजेगा चोकर

 

          कॉलर वाला ड्रेस पहनने में तो बहुत अच्छा होता है लेकिन इस तरह की ड्रेस के साथ मसला यह आता है कि इस पर जूलरी पहनें तो कैसे? चिंता न करें हमारे पास इसका हल है। आप कोई इंडोवेस्टन ड्रेस या ब्लाउज पहन रही हैं तो सबसे पहला काम यह करें कि अपने ऊपर के दो बटंस को खोल लें ताकि आप जूलरी पहन पाएं। इस तरह के ड्रेस पर चोकर फबते हैं। लेकिन अगर आप बटन को नहीं खोलना चाहते तो भी कोई बात नहीं,आप हैवी ईयरिंग के साथ हाईनेक के ऊपर ही अपनी जूलरी को कैरी करें।

 

बिजी नेकलाइन के साथ हैवी ईयरिंग

 

          इस तरह की नेकलाइन वो होती है जिसके गले पर हैवी एंब्रायड्री या वर्क होता है। आपको इस बात को समझना होगा कि  अगर आपकी हैवी नेकलाइन है तो आप गले में कोई भी जूलरी न पहनें वरना गले का काम हाईलाइट नहीं हो पाएगा। आप हैवी ईयरिंग के साथ अपने लुक को कंपलीट करें। 

 

 

वी नेकलाइन

 

          अगर आप वी नेकलाइन पहन रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके गले में बहुत स्पेस होगा। आप हैवी चोकर या अपना कोई गोल्ड का सैट भी इसके साथ पहन सकते हैं। इसके अलावा पारंपरिक ठुस्सी भी इसके साथ अच्छी लगेगी। अगर आपके पास चेन का कलेक्शन है तो आप चेन की लेयरिंग भी कर सकते हैं।

 

कॉमेडी के नाम पर हदों को पार करना – स्टैंडअप कॉमेडी का भद्दा रूप
कॉमेडी के नाम पर हदों को पार करना – स्टैंडअप कॉमेडी का भद्दा रूप

पिछले कुछ सालों में जैसे बिना सोचे-समझे बोलने का दौर शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले रणबीर अल्लाहबादिया और समय रैना ने एक शो पर बिना सोचे-समझे कुछ ऐसा...

‘पंचायत’ लगाने का आया समय, प्राइम पर फुलेरा में 4 सीज़न में होगा और बड़ा हंगामा
‘पंचायत’ लगाने का आया समय, प्राइम पर फुलेरा में 4 सीज़न में होगा और बड़ा हंगामा

पंचायत के मेकर्स सीरीज़ के प्रति दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए इसकी रिलीज़ डेट से लेकर ट्रेलर कुछ अलग अंदाज़ में रिलीज़ करते हैं। आपको याद हो तो...