इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के मैच में क्रिकेट प्रेमियों को मोहम्मद शमी का इंतज़ार था। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज गेंदबाज़ शमी 14 महीने बाद वापसी कर रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के बाद मंगलवार को राजकोट में टी20 मैच में वापसी की है। लेकिन अफसोस कि वो स्पार्क जिसकी शमी से उम्मीद थी, वो नज़र नहीं आया। यहां तक कि उनका पहला ओवर भी कुछ खास नहीं रहा। वो एक विकेट तक लेने में कामयाब नहीं रहे।
चोट की वजह से थे क्रिकेट से दूर
तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपने पैर की चोट और उसी के चलते होने वाली सर्जरी की वजह से इतने समय तक क्रिकेट से दूर थे। वे अपनी चोट से अब उभर चुके हैं। नवंबर में रणजी ट्रॉफी के ज़रिए क्रिकेट में अपनी वापसी की। इसके बाद उन्होंने दो अन्य ट्रॉफी में हिस्सा लिया। हां, लेकिन उन्हें अपने घुटने में सूजन से संबंधित कुछ इशू हुए थे। इस वजह से टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए थे।
मौके को नहीं भुना पाए
टी20 का यह मैच शमी के लिए काफी महत्वपूर्ण था। अर्शदीप सिंह के आराम के चलते उन्हें टीम में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने नई गेंद की ज़िम्मेदारी संभाली लेकिन कप्तान ने उनके चार ओवर भी पूरे नहीं करवाए। डेथ ओवर में भी उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर डाला। अगर शमी के पहले ओवर की बात करें तो इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही बैट्समैन ने चौका मारा। उनके डाले गए पहले ओवर में छह रन और दूसरे ओवर में नौ रन बने। इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट ने उनकी गेंद पर एक छक्का भी लगाया।
अभी प्रैक्टिस की है दरकार
अगर उनकी बॉलिंग को देखा जाए तो विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी बॉलिंग में अभी लय की कमी साफ नज़र आ रही है। इनकी बॉलिंग स्पीड एवरेज 130 की रही। उनकी गेंदबाज़ी को देखकर लग रहा था कि उन्हें प्रैक्टिस मैच में अभी और खेलने की ज़रूरत है।
वायरल हो रहा है एक्स वाइफ का वीडियो
जहां एक ओर शमी की वापसी और उनकी गेंदबाज़ी की चर्चा हो रही है, इसी बीच उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां का भी एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने हलाला से संबंधित डाला है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि "दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बचे, जहां इंसानियत का खून हो, वहां दीन धर्म का क्या फॉलो करना। ज़िंदगी इत्मीनान से जीने का नाम है। खौफज़दा ज़िंदगी जहन्नुम है।" उन्होंने आगे भी बहुत कुछ लिखा है। खैर, वो अक्सर लाइमलाइट में आने के लिए इस तरह के पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो बहुत बार अपनी नाकामयाब शादी को लेकर भी बात करती हैं।
उम्मीद की किरण
फिलहाल अगर हम शमी की बात करें तो उनके फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी रिद्म वापस पा लेंगे। इस मैच में भी वो कोशिश करते नज़र आए हैं। वो मेहनती हैं। हां, बस कह सकते हैं कि क्रिकेट में आज का दिन शमी का नहीं था।