हमें अपने टीम के साथ होना है, जीत और हार तो खेल का हिस्सा है

हमें अपने टीम के साथ होना है, जीत और हार तो खेल का हिस्सा है

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पाँचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन असल खबर ये आ रही है कि रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर दिया है। उन्होंने खुद कहा कि भाई, मैं नहीं खेलूंगा, मेरी जगह जिसे टीम बेहतर समझे उसे मौका दिया जाए।अब कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे।

ड्रेसिंग रूम की बातें

गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर लीक नहीं होनी चाहिए। जो बातें ड्रेसिंग रूम तक की हैं, उन्हें वहीं रहना चाहिए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम में सभी को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए।

लेकिन बात हमारी है

इस समय बहुत अजीब सी स्थिति चल रही है हम भारतीयों के साथ और भारतीय टीम के साथ। सोचिए कि हम लोगों ने रोहित शर्मा पर इतना दबाव बना दिया कि उन्होंने खुद ही खेलने से इंकार कर दिया। हमें नहीं भूलना चाहिए कि यह वही रोहित शर्मा है जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। उस वक्त राहुल द्रविड़ टीम के कोच थे। लेकिन उस वक्त हमें रोहित का एग्रेसशन पसंद था। लेकिन आज हमें क्या हो गया है? अब बात ये है कि क्या हमें सिर्फ जीतने वालों का ही सपोर्ट करना है? ऐसा क्यों है कि हम हमेशा कहते हैं कि इस बार फलाने नेता 150 सीट जीतें, या 200 सीट जीतें, तभी हम उनके साथ रहेंगे?” हमें ये क्यों नहीं कहना चाहिए कि आप चाहे 50 सीट जीतें या 5, आप हमारे नेता हैं और रहेंगे।

उस विनिंग मोमेंट को याद करें

अब खेल की बात करें तो रोहित शर्मा ने हाल ही में वर्ल्ड कप जिताया। उनकी बैटिंग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखी थी? कैसे उन्होंने अपने गेम को बदला था। लेकिन अब वही रोहित शर्मा को लोग क्रिटिसाइज़ कर रहे हैं। अरे भाई, बीइंग इंडियन कैप्टन, जिसने हमारी टीम को इतने बड़े लेवल पर ले जाकर वर्ल्ड कप जिताया, उसे वह रिस्पेक्ट क्यों नहीं मिल रहा है? हम कैसे भुला बैठे हैं कि यह वही रोहित हैं जिन्होंने में विनिंग मोमेंट्स दिए हैं। हमें इस वक्त विराट कोहली के भी खेल को कम नहीं आंकना चाहिए। सोचिए कि कैसे ऑस्ट्रेलिया का एक नया ओपनर हमारी टीम के लिए कुछ भी कह रहा है और हम ना केवल उसे ऐसा करने दे रहे हैं बल्कि उसे सपोर्ट कर अपनी ही टीम का अपमान कर रहे हैं।

सब्र, समझदारी और टीमवर्क

ऑस्ट्रेलिया में ये आखिरी टेस्ट मैच है। अब मीडिया और पैनिक से बचना चाहिए। सोशल मीडिया पर आप भी कुछ भी लिखने से पहले अपने कीबोर्ड को ज़रा संभल कर इस्तेमाल करें। आपको बुरा लग रहा है, कोई बात नहीं आप सब्र, समझदारी और टीमवर्क दिखाएं। हमें अपने खिलाड़ियों को यह संदेश देना होगा कि हम उनके साथ हैं। वो जैसा भी खेल रहे हैं हम उनके साथ खड़े हैं। उन्हें घर आने का मौका दीजिए। भाई, घर आओ, आराम से टेबल पर बैठकर बात करो। बीच टूर में लड़ाई-झगड़े का क्या फायदा? ये तरीका ठीक नहीं है। चीज़ों को पैनिक क्रिएट करने से बचाना चाहिए। सब कुछ सही तरीके से हैंडल करना चाहिए, चाहे खेल हो या नेतागिरी।

जहीर वाली विदाई नहीं

अगर आपको लग रहा है कि रोहित अच्छा नहीं तो कोई बात नहीं, लेकिन इस वक्त खिलाड़ियों को डिमोटिवेट करने का काम ना करें। लेकिन हमें वो विदाई नहीं देनी अपने खिलाड़ियों को जो हम ज़हीर, आर अश्विन जैसे दूसरे खिलाड़ियों को दे चुके हैं। इस लिस्ट में और भी बहुत नाम हैं। लेकिन आपसे उम्मीद की जा रही है कि भावनाओं में बहकर आप वो गलतियां नहीं करेंगे जिससे आपका खिलाड़ी डिमोटिवेट हो।

क्या हम कुछ प्रोग्रेसिव मुद्दों पर बात कर सकते हैं?
क्या हम कुछ प्रोग्रेसिव मुद्दों पर बात कर सकते हैं?

यह देश जिसमें हम रहते हैं, इसका नाम भारत है भारत l इसे हम इंडिया भी कहते हैं । ना जाने कितनी ही बार बचपन में स्कूल में होने वाले डिबेट कंपटीशन में...

Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ इस दिन होगी रिलीज, एक्टर ने शेयर किया पोस्टर
Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ इस दिन होगी रिलीज, एक्टर ने शेयर किया पोस्टर

साल 2024 में ‘मैदान’, ‘शैतान’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी सफल फिल्मों देने के बाद अजय देवगन ने 2025 में आने वाली फिल्मों की रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है।...